Two Sisters Selected in MPPSC : मर्सकोले बहनों का MPPSC की राज्य सेवा परीक्षा में चयन!

जानिए, दोनों बहनों ने किस-किस पदों पर सफलता पायी!      

3046

Two Sisters Selected in MPPSC : मर्सकोले बहनों का MPPSC की राज्य सेवा परीक्षा में चयन!

Shahdol : शनिवार को घोषित मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग (एमपीपीएससी) राज्य सेवा परीक्षा के अंतिम परिणाम में शहडोल की अदिति मर्सकोले और प्राजंली मर्सकोले का चयन हुआ। लोगों ने मर्सकोले परिवार के पांडव नगर स्थित निवास पहुंचकर बधाई दी।

बताया गया कि लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित परिणामों में अदिति मर्सकोले का सहायक कोषालय अधिकारी के लिए चयन हुआ है। उनकी छोटी बहन प्राजंली मर्सकोले का चयन लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए हुआ है। प्राजंली मर्सकोले वर्तमान में सहायक पेंशन अधिकारी के पद पर पेंशन कार्यालय सिवनी में पदस्थ हैं।

अदिति और प्रांजली की इस शानदार उपलब्धि पर शहडोल के साथ ही अनूपपुर और उमरिया जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी है। ज्ञात हो कि अदिति मर्सकोले और प्राजंली मर्सकोले के पिता गुलाब सिंह मर्सकोले उपसंचालक जनसंपर्क के पद पर शहडोल संभाग में लंबे समय तक पदस्थ रहे हैं।