Ujjain News: नगरीय निकायों में कुल 6 लाख 62 हजार 544 मतदाता 192 पार्षद एवं एक महापौर का निर्वाचन करेंगे

1215

Ujjain News: नगरीय निकायों में कुल 6 लाख 62 हजार 544 मतदाता 192 पार्षद एवं एक महापौर का निर्वाचन करेंगे

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन.  नगरीय निकायों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 के तहत उज्जैन जिले के कुल 8 नगरीय निकायों में 6 लाख 62 हजार 544 मतदाता 192 पार्षद एवं एक महापौर का चुनाव करेंगे।

इसमें 3 लाख 32 हजार 295 पुरूष, 3 लाख 30 हजार 181 महिला व 68 मतदाता थर्ड जेण्डर के हैं।

निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में दी गई जानकारी अनुसार 11 मई 2022 की स्थिति में उज्जैन नगर पालिक निगम में 2 लाख 30 हजार 879 पुरूष एवं 2 लाख 30 हजार 177 महिला व 47 थर्ड जेण्डर सहित कुल 4 लाख 61 हजार 103 मतदाता हैं।

इसी तरह बड़नगर नगरीय निकाय में 14 हजार 727 पुरूष, 14 हजार 709 महिला व 3 थर्ड जेण्डर के मतदाता सहित कुल 29 हजार 439 मतदाता मतदान कर सकेंगे।

नगरीय निकाय खाचरौद में 13 हजार 787 पुरूष, 13 हजार 842 महिला व एक थर्ड जेण्डर के मतदाता सहित कुल 27 हजार 630 मतदाता मतदान कर सकेंगे।

नगरीय निकाय महिदपुर में 12 हजार 267 पुरूष, 12 हजार 81 महिला व एक थर्ड जेण्डर के मतदाता सहित कुल 24 हजार 349 मतदाता मतदान कर सकेंगे।

नगरीय निकाय नागदा में 39 हजार 285 पुरूष, 37 हजार 929 महिला व 11 थर्ड जेण्डर के मतदाता सहित कुल 77 हजार 225 मतदाता मतदान कर सकेंगे।

नगरीय निकाय तराना में 10 हजार 859 पुरूष, 10 हजार 936 महिला व 3 थर्ड जेण्डर के मतदाता सहित कुल 21 हजार 798 मतदाता मतदान कर सकेंगे।

नगरीय निकाय माकड़ोन में 4 हजार 787 पुरूष, 4 हजार 764 महिला व एक थर्ड जेण्डर के मतदाता सहित कुल 9 हजार 552 मतदाता मतदान कर सकेंगे।

नगरीय निकाय उन्हेल में 5 हजार 704 पुरूष, 5 हजार 743 महिला व एक थर्ड जेण्डर के मतदाता सहित कुल 11 हजार 448 मतदाता मतदान कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि स्थानीय निर्वाचन के प्रथम चरण में नगर पालिक निगम उज्जैन एवं नगर पालिका परिषद बड़नगर का मतदान होगा। इसी तरह द्वितीय चरण में नगर पालिका परिषद महिदपुर, खाचरौद, नागदा, नगर परिषद तराना, माकड़ोन एवं उन्हेल का मतदान होगा।

उल्लेखनीय है कि उज्जैन नगर पालिक निगम में 54 वार्ड, नगर पालिका परिषद बड़नगर में 18 वार्ड, महिदपुर में 18, खाचरौद में 21, नागदा में 36, नगर परिषद तराना, माकड़ोन, उन्हेल में 15-15 वार्डों में मतदान होगा। मतदान प्रथम चरण का 6 जुलाई और द्वितीय चरण का मतदान 13 जुलाई को प्रात: 7 से शाम 5 बजे तक होगा।

Panchayat Elections: पंचायत चुनाव ने जोर पकड़ा, नामांकन जमा करने वालों की संख्या बढ़ी

MP News: RTI एक्टिविस्ट की हत्या का खुलासा,कॉन्ट्रेक्ट किलिंग के जरिये करवाई गई थी हत्या