Ujjain News: व्यस्ततम क्षेत्र में पुलिस की दबिश, कारोबारी को 50 लाख केश के साथ पकड़ा

1207
Ujjain News: व्यस्ततम क्षेत्र में पुलिस की दबिश, कारोबारी को 50 लाख केश के साथ पकड़ा

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । चुनावी आचार संहिता लगने के बाद उज्जैन पुलिस की सक्रियता देखते ही बन रही है । आज उज्जैन पुलिस की क्राइम ब्रांच एवं माधवनगर थाना पुलिस ने संयुक्त कारवाई करते हुए फ्रीगंज क्षेत्र के एक ऑफिस पर दबिश दी एवं करीब 50 लाख रुपए नगद जब्त किए ।

मुखबिर की सूचना पर हुई इस कार्रवाई को सीएसपी विनोद मीणा एवं माधवनगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने अंजाम दिया । फ्रीगंज के व्यस्ततम इलाके टॉवर क्षेत्र स्थित अंबेडकर प्रतिमा के पीछे काम्प्लेक्स में लक्की जैन के ऑफिस से पुलिस द्वारा करीब 50 लाख रुपये नगद जब्त किये गए । पुलिस इन रुपयों को हवाला कारोबार से जोड़ कर देख रही है । पुलिस के अनुसार रुपयो के साथ पकड़ाए लोगो से पूछताछ चल रही है । रुपया कहा से आया और कहा जाना था इस बात का अभी तक खुलासा नही हो पाया है ।

सूत्रों के अनुसार उक्त लाखो रुपये चुनावी उपयोग में आने के लिए तैयार थे। जिले में चल रहे पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों में प्रत्याशी चयन की प्रकिया चल रही है । इस दौरान भारी मात्रा में केश पकड़ाया जाना शंका को जन्म देता है ।


Read More… BJP’s Mayor Candidate : दिल्ली से इंदौर के लिए डॉ निशांत खरे के नाम को हरी झंडी? 


माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने चर्चा में बताया कि लाखो रुपयो के साथ पकड़ाए कारोबारी से हर एंगल पर पूछताछ की जा रही है साथ ही आयकर एवं निर्वाचन को भी सूचना दी जा रही है शीघ्र ही शेष जानकारी देंगे ।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने चर्चा में बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार विभिन्न आर्थिक गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है, जिला निर्वाचन की टीम अपने स्तर पर ऐसे सभी प्रकरणों की जांच करती है ।