Ujjain News: निजी वेयरहाउस एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल प्रमुख सचिव से मिला

654

Ujjain News: निजी वेयरहाउस एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल प्रमुख सचिव से मिला

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: आज कोठी पैलेस पर वेयरहाउस की विभिन्न समस्याओं को लेकर निजी वेयर हाउस ओनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने उज्जैन दौर पर आए प्रमुख सचिव श्री उमाकांत उमराव से मिलकर अपनी समस्याएं रखी। इस पर प्रमुख सचिव श्री उमाकांत उमराव ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि डब्लू डी आर ए व एफ एस एस एस आई के लाइसेंस को शिथिल कर किया जाएगा। इसके अलावा गेहूं पर 1.5 प्रतिशत गेन को जांच कर एग्रीमेंट अनुसार समाप्त कर 1% करने पर विचार करने की बात कही।

500 से लेकर 5000 मीट्रिक टन के वेयर हाउस को प्राथमिकता देने की बात कही।व अन्य समस्याओं को बिंदु वार शीघ्र निराकरण करने आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में वेयर हाउस एसोसिएशन के संरक्षक श्री जगदीश चंद्र लड्ढा, जिला अध्यक्ष डीपी भाई जी, पंकज जैन, बद्रीलाल आचार्य, गुड्डू नागोरी, भीम सिंह पवार, नारायण पाटीदार, विनोद बम ,गुड्डू पटेल, मुकेश पाटीदार अमय त्रिवेदी सहित अन्य वेयर हाउस संचालक प्रतिनिधिमंडल में शामिल हुए।