Ujjain News: होटल या ऑटो रिक्शा वाले दर्शनार्थियों से अधिक पैसा वसूल करें तो हेल्पलाइन नंबर 7049119001 पर शिकायत करें

होटल बंद करने व ऑटो रिक्शा का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी

901

Ujjain News: होटल या ऑटो रिक्शा वाले दर्शनार्थियों से अधिक पैसा वसूल करें तो हेल्पलाइन नंबर 7049119001 पर शिकायत करें

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: सावन भादो मास में उज्जैन शहर में निकलने वाली भगवान महाकालेश्वर की सवारियों के दौरान दर्शनार्थियों की संख्या अधिक होने पर यह शिकायत प्राप्त हुई है कि होटल वाले मनमाने राशि वसूल करते हैं । साथ ही ऑटो रिक्शा वाले भी दर्शनार्थियों के साथ बदसलूकी करके उनसे अधिक पैसा ऐंठते हैं। इस संबंध में जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए होटल वालों एवं ऑटो रिक्शा वालों की शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 7049119001 जारी किया गया है । कोई भी व्यक्ति मय प्रमाण के होटल एवं ऑटो रिक्शा द्वारा ली गई अधिक धनराशि की शिकायत इस पर कर सकता है। इस नंबर पर व्हाट्सअप भी उपलब्ध है। जांच में शिकायत सही पाई जाती है तो संबंधित होटल के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए होटल को बंद करवा दिया जाएगा। साथ ही ऑटो रिक्शा का परिवहन लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने इस मामले में स्पष्ट रूप से कहा है कि सभी होटल वाले नियत राशि ही श्रद्धालुओं से लें। साथ ही ऑटो रिक्शा वालों को भी हिदायत दी गई है कि वह निर्धारित किराया ही सवारियों से लें व यात्रियों से बदसलूकी ना करें। अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।