Ujjain News: सुरक्षा के मद्देनजर 16 व्यक्तियों को किया जिला बदर

पुलिस कप्तान के प्रतिवेदन पर जिलाधीश ने की कार्रवाई

1353
Expel out of District: छः गुण्डे जिलाबदर, अब पांच जिलों में नहीं कर सकेंगे प्रवेश

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । उज्जैन कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह ने मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत जिले के 16 व्यक्तियों को एक वर्ष के लिये जिला बदर किया है। पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी ने 16 व्यक्तियों के विरूद्ध उनकी निरन्तर आपराधिक गतिविधियों के कारण व विभिन्न प्रकार के अपराधों में प्रकरण पंजीबद्ध होने के कारण एक वर्ष के जिला बदर की कार्यवाही की है।

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने आदेश जारी कर शेखर पिता किशोर मालवीय जीवाजीगंज , आकाश पिता गंगाराम चिमनगंज मंडी, दीपक उर्फ दीपा पिता तेजू लाल नीलगंगा ब,आकाश उर्फ बड़ा पिता ओमप्रकाश पंवासा, कालू उर्फ संजय पिता भरतसिंह कोतवाली, अनमोल पिता शांतिलाल माधव नगर, अभिषेक पिता वीरेंद्र सिंह बिरलाग्राम नागदा, अजय पिता गोवर्धन नीलगंगा, अभिषेक उर्फ कालू पिता पप्पू नीलगंगा, संजय उर्फ संजू पिता भागीरथ नीलगंगा, भेरूलाल पिता रितेश नीलगंगा ,सोहेब पिता अनवर चिमनगंज मंडी, अयाज पिता मोहम्मद एजाज महाकाल, धन सिंह उर्फ बंटी पिता पंचम सिंह नागदा, संतोष पिता भगवान रामदीन उर्फ महेश महाकाल व सुल्तान उर्फ मास्टर पिता ओंकार सिंह कायथा थाने को जिला बदर कर दिया गया है।