उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट
उज्जैन। उज्जैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयासों से एवं स्वर्णिम भारत मंच के सहयोग से न्यायालय में आने वाले जरूरतमंद व गरीब पक्षकारों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है, इस सेवा का शुभारंभ गुरुवार दिनांक 18 अगस्त को दोपहर 2 बजे उज्जैन जिला न्यायालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आर.के. वाणी के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा।
भोजन सेवा का संचालन स्वर्णिम भारत मंच उज्जैन के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव द्वारा किया जाएगा। पक्षकारगण न्यायालय के मुख्य प्रवेश द्वार के पास “अन्न एक्सप्रेस” से दोपहर 2 से 2:30 बजे तक भोजन प्राप्त कर सकेंगे।
जो भी पक्षकार भोजन के कूपन प्राप्त करना चाहेगा, वह संबंधित न्यायालय के लिपिक या अपने अधिवक्ता से पर्ची लेकर कूपन प्राप्त कर सकेंगे। भोजन के कूपन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय से प्रतिदिन दोपहर 1:30 बजे तक ही प्राप्त किये जा सकेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं न्यायाधीश श्री अरविंद कुमार जैन ने बताया कि स्वर्णिम भारत मंच उज्जैन के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव द्वारा गरीब पक्षकारों को निःशुल्क भोजन कराने संबंधित प्रस्ताव दिया गया था, जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए यह व्यवस्था बनाई गई है।
कोर्ट परिसर में अपने विभिन्न मामलों को लेकर दूरदराज़ से आने वाले गरीब पक्षकारों को निश्चित ही इस योजना का लाभ मिलेगा एवं उन्हें रुपयों के अभाव में भूखा नही रहना पड़ेगा।