Ujjain News: भगवान श्री महाकाल की शाही सवारी सोमवार को ठाठ-बाट से निकलेगी, स्थानीय अवकाश घोषित

1090

Ujjain News: भगवान श्री महाकाल की शाही सवारी सोमवार को ठाठ-बाट से निकलेगी, स्थानीय अवकाश घोषित

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

Ujjain: श्री महाकालेश्वर भगवान की श्रावण-भादौ मास की अन्तिम एवं शाही सवारी आज सोमवार 22 अगस्त को विधिवत महाकालेश्वर मन्दिर के सभा मण्डप में पूजन-अर्चन के बाद निर्धारित समय से ठाठ-बाट से निकलेगी। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सोमवार 22 अगस्त को भगवान श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी एवं तिलभाडेश्वर महादेव की सवारी निकलने के कारण उज्जैन एवं तराना तहसील में स्थानीय अवकाश घोषित किया है।

WhatsApp Image 2022 08 21 at 8.56.22 PM

रविवार को कलेक्टर श्री आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने 22 अगस्त को भगवान महाकालेश्वर की निकलने वाली शाही सवारी के मद्देनजर शाही सवारी मार्ग का निरीक्षण किया । कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने भगवान महाकालेश्वर की सवारी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए पर्याप्त बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए ।

लोकनिर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया रविवार 21 अगस्त की रात्रि में पूरे मार्ग की बेरीकेटिंग कर दी जाएगी। कलेक्टर द्वारा जानकारी दी गई कि सवारी में चलने वाली भक्त मंडलियों के लिए चार विभिन्न रंगों में ड्रेस कोड निर्धारित की गई है।

सोमवार को केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी उज्जैन आना प्रस्तावित है । निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री संतोष टैगोर, नगर निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता, महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़ एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे ।