यूक्रेन;टीवी रिपोर्टर लाइव था, ठीक इसी दौरान उसके पीछे तेज बमबारी हुई
यह घटना यूक्रेन की राजधानी कीव की है। जब एक विदेशी मीडिया सर्विस का टीवी रिपोर्टर लाइव था, ठीक इसी दौरान उसके पीछे इतनी तेज बमबारी हुई कि उसे ऑफ एयर होना पड़ा।नीदरलैंड की न्यूज सर्विस एजेंसी ‘बीएनओ न्यूज’ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है। इसमें लिखा गया कि दो बड़े विस्फोटों ने राजधानी कीव के आसमान को चमका दिया और रिपोर्टर को ऑफ एयर होना पड़ा। वीडियो में दिख रहा है कि रिपोर्टर राजधानी कीव के किसी इलाके में अपनी टीम के साथ खड़ा है।
इस दौरान वह लाइव टीवी पर वहां के घटनाक्रम को बता रहा था तभी पीछे से चमकने की आवाज आई। रिपोर्टर पहले तो सहम गया फिर अपनी टीम से पूछा कि क्या हुआ इसके बाद जब वह फिरसे वहीं खड़ा हुआ तो दोबारा तेजी से आसमान चमक उठा कर धमाके की गूंज सुनाई दी। इसके बाद वह तेजी से नीचे की ओर झुक गया।
नीदरलैंड की न्यूज सर्विस एजेंसी ‘बीएनओ न्यूज’ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है। इसमें लिखा गया कि दो बड़े विस्फोटों ने राजधानी कीव के आसमान को चमका दिया और रिपोर्टर को ऑफ एयर होना पड़ा। वीडियो में दिख रहा है कि रिपोर्टर राजधानी कीव के किसी इलाके में अपनी टीम के साथ खड़ा है।
इस दौरान वह लाइव टीवी पर वहां के घटनाक्रम को बता रहा था तभी पीछे से चमकने की आवाज आई। रिपोर्टर पहले तो सहम गया फिर अपनी टीम से पूछा कि क्या हुआ इसके बाद जब वह फिरसे वहीं खड़ा हुआ तो दोबारा तेजी से आसमान चमक उठा कर धमाके की गूंज सुनाई दी। इसके बाद वह तेजी से नीचे की ओर झुक गया।
इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। मालूम हो कि भारत समेत दुनियाभर के तमाम रिपोर्टर यूक्रेन के कई शहरों से रिपोर्टिंग कर रहे हैं। इस दौरान वे कई संवेदनशील जगहों पर भी पहुंच रहे हैं और यूक्रेन की तबाही का हाल दुनियाभर के सामने ला रहे हैं। उधर रूस की सेना लगातार यूक्रेन को तहस-नहस करने में लगी है। फिलहाल यहां देखें वीडियो..