Uma Bharti ने वीडियो में की बातों की ट्वीट कर दी सफाई,असंयत भाषा की बात मानी

949
uma-bharti

भोपाल: MP की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के आज वायरल हुए VDO के बाद सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मुझे रंज हैं कि मैंने असंयत भाषा का उपयोग किया जबकि मेरे भाव अच्छे थे। मैंने आज यह सबक़ सीखा कि सीमित लोगों के बीच अनौपचारिक बातचीत में भी संयत भाषा का ही प्रयोग करना चाहिए।’
देखिए उमा भारती के ट्वीट