

Umang Singhar Attacks BJP : भाजपा सत्ता के गुरूर में, सदबुद्धि का असली शिविर 2028 के चुनाव में जनता लगाएगी!
देखिए, नेता प्रतिपक्ष की सोशल मीडिया X पर पोस्ट!
Bhopal : मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोमवार को भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा के पचमढ़ी में आयोजित शिविर को भी ढोंग बताया। उन्होंने आरएसएस में एससी, एसटी वर्ग की उपेक्षा का भी आरोप लगाया।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज इतने दिनों बाद ये शिविर क्यों करना पड़ रहा है, इसका एक ही मतलब है कि या तो ये अज्ञानी हैं या सत्ता के मद में मदहोश हैं। उमंग सिंघार ने कहा भारतीय जनता पार्टी अब गुरुर में है। लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी और अमित शाह का 400 पार का नारा फेल हो गया। अब मध्य प्रदेश की जनता आने वाले चुनाव में इनका गुरुर तोड़ेगी।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा के शिविर में आरएसएस के प्रशिक्षण पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें अपने नागपुर मुख्यालय पर तिरंगा लगाने में 50 साल क्यों लग गए। आरएसएस में अब तक एससी/एसटी वर्ग के किसी व्यक्ति को कभी सरसंघ चालक क्यों नहीं बनाया गया, आरएसएस इन बातों का भी जवाब दे।
जातिगत जनगणना नोटिफिकेशन राहुल गांधी जी की जीत
उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया लेकिन क्या लोकसभा चुनाव के पहले जनगणना हो जाएगी। क्या डी लिमिटेशन लोकसभा के पहले होगा, क्या महिलाओं का आरक्षण पहले होगा इन सवालों के जवाब सरकार नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि जाति जनगणना राहुल गांधी जी की जीत है जिनके कारण नोटिफिकेशन जारी हो गया, लेकिन सवाल यही है कि क्या अगले लोकसभा चुनाव के पहले जातिगत जनगणना केंद्र सरकार कराएगी!
https://x.com/UmangSinghar/status/1934523173292429476
‘संगठन सृजन अभियान’ से आवाज शीर्ष तक पहुँचेगी
कांग्रेस के ‘संगठन सृजन अभियान’ के बारे में बोलते हुए उमंग सिंघार ने कहा एआईसीसी के पर्यवेक्षक जगह जगह जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है। वो खुश है, उनसे बंद कमरे में, खुले में, मंच पर सब जगह बात हो रही है और यही राहुल गांधी जी का उद्देश्य है कि आम कार्यकर्ता की बात शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचे। इसमें पूरी कांग्रेस पार्टी जुटी है और एक महीने के अन्दर आपको नई कांग्रेस देखने की मिलेगी।