

Transfer of Patwari & RI : 34 पटवारी, 5 RI और 6 सहायक ग्रेड-3 के तबादले, वर्षों से जमे कर्मचारियों पर गिरी गाज!
Indore : राजस्व विभाग में बड़े फेरबदल की कार्रवाई करते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय ने 6 सहायक ग्रेड-3, 5 राजस्व निरीक्षकों और 34 पटवारियों के तबादले किए। बताया गया कि कई कर्मचारी और अधिकारी लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थ थे। उसी आधार पर यह कदम उठाया गया।
जारी तबादला आदेश के मुताबिक, राजस्व निरीक्षक तेजसिंह सोलंकी को महू से इंदौर, संजय सिंह भदौरिया को देपालपुर से राऊ और मनीष भार्गव को राऊ से महू भेजा गया। वहीं पटवारी सचिन मीणा को बेटमा से राऊ और रितेश राणा को बेटमा से जूनी इंदौर स्थानांतरित किया गया है।
प्रशासन का कहना है कि इस कदम से राजस्व प्रकरणों की सुनवाई में पारदर्शिता और निष्पक्षता आएगी। प्रशासन ने 34 पटवारियों के भी तबादला आदेश जारी किए हैं। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि यह प्रक्रिया आगे भी निरंतर जारी रहेगी