Unemployment Rally : 7 किमी लम्बी रैली में 3 हजार से ज्यादा बेरोजगार सड़क पर उतरे!    

डेढ़ घंटे तक रीगल चौराहे पर युवाओं का जमावड़ा   

726

Indore : सालों से रुकी सरकारी भर्ती के लिए सत्याग्रह कर रहे हजारों बेरोजगार युवा रविवार को हाथों में तिरंगा लेते हुए सड़कों पर उतर आए। सभी करे पुकार रोजगार-रोजगार, भर्ती करो-भर्ती करो, नौकरी दो-नौकरी दो जैसे नारे लगाते हुए इन युवा बेरोजगारों ने भंवरकुआं चौराहा के दीनदयाल उद्यान से रीगल चौराहा तक पैदल मार्च निकाला। ये युवा ‘नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन'(NEYU) के बैनर तले 21 सितंबर से आंदोलन कर रहे हैं।

रीगल चौराहे पर युवा धरने पर बैठ गए और कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। वे सड़क पर करीब डेढ़ घंटे तक बैठे रहे। इस दौरान कई बार मौजूद अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद एडीएम पवन जैन मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझाइश दी कि कलेक्टर मनीष सिंह दो दिनों के लिए बाहर गए हैं, वे जब आ जाएंगे तब उनसे मिल लेना। इसके बाद उन्होंने एडीएम को ज्ञापन सौंपा और धरने से उठे।

WhatsApp Image 2022 09 26 at 6.39.48 PM 1

पैदल मार्च जब भंवरकुआं चौराहे से आगे बढ़ा तो इसमें युवाओं की संख्या लगातार बढ़ती गई। करीब 3 हजार बेरोजगार युवा इसमें शामिल हुए। छात्रों ने बताया कि NEYU के बैनर तले 21 सितंबर से सरकारी नौकरियों में भर्ती की मांग को लेकर हम सत्याग्रह कर रहे हैंं। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हो रही। हम भर्तियां नहीं निकलने के कारण मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं।

एक तरफ मुख्यमंत्री हमें भांजा-भांजी कहते है, लेकिन हमारे मामा को हमारी पीड़ा दिखाई नहीं दे रही। सरकारी नौकरियों में भर्ती शुरू करने, रिक्त पदों के लिए लोक सेवा आयोग और व्यापम के माध्यम से परीक्षा आयोजित करने, बेरोजगारी भत्ता देने, संविदा भर्ती और आउटसोर्सिंग बंद करने की मांग को लेकर ये छात्र सत्याग्रह कर रहे हैं।

आंदोलनकारियों की मांग

व्यापम की 1 लाख पदों पर भर्ती, एसआई, पटवारी, कॉन्स्टेबल, एग्रीकल्चर, बैंकिंग सहित अन्य विभागों की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो, विद्यार्थियों को नौकरी नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता देने, रिटायरमेंट की सीमा 58 वर्ष आदि मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा हैं।

चेहरों पर नौकरी की आस

बड़ी संख्या में रीगल चौराहा पहुंचे बेरोजगार युवकों ने यहां सड़क पर बैठे युवाओं के चेहरों पर नौकरी की आस नजर आ रही थी। वे उम्मीद लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। लेकिन यहां आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला। युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। साथ ही अधिकारियों से मुख्यमंत्री से मिलवाने की मांग भी रखी।

भर्तियों पर हार चढ़ाया

सत्याग्रह स्थल पर कागज पर मध्य प्रदेश की भर्तियां प्रिंट कराकर युवाओं ने उसे फ्रेम कराया। फिर भर्ती सत्याग्रह स्थल पर इस फ्रेम को हार पहनाकर रखा गया। जिसके सामने बेरोजगार युवा बैठकर कभी भजन, तो कभी सुंदरकांड कर अपना रोष जताते हैं। अगस्त माह में हजारों की संख्या में बेरोजगार युवा सड़कों पर उतरे थे।

WhatsApp Image 2022 09 26 at 6.39.16 PM

उस वक्त भी भोलाराम उस्ताद मार्ग से ही रैली निकाली थी और वे अलग-अलग रास्तों से होते हुए एमपी-पीएससी ऑफिस पहुंचे थे। इस दौरान हजारों की संख्या में युवा हाथों में बैनर-पोस्टर और झंडे लेकर नारेबाजी करते हुए नजर आए।