Union Budget 2025 : कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जुड़ी 36 दवाइयां पूरी तरह से ड्यूटी फ्री!

680
Union Budget 2025

Union Budget 2025 : कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जुड़ी 36 दवाइयां पूरी तरह से ड्यूटी फ्री!

अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल पेश किया जाएगा, सभी सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी!

New Delhi : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट पेश करते हुए कहा कि डिजिटल शिक्षण संसाधनों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी। स्कूल और उच्चतर शिक्षा के लिए भारतीय भाषा में पुस्तकें उपलब्ध कराएंगे। राष्ट्रीय कौशल उत्कृष्टता केंद्र पिछली योजनाओं पर काम करते हुए 5 राष्ट्रीय कौशल केंद्र स्थापित किए जाएंगे। आईआईटी में क्षमता का विस्तार किया जाएगा।

Also Read: Union Budget 2025 : 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं, केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान!

– वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल पेश किया जाएगा। इनडायरेक्ट टैक्स रिफॉर्म को बाद में बताएंगे।

– अगले 3 साल में सभी जिलों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे। ‘अगले 3 साल में सभी जिलों में ‘कैंसर डे केयर सेंटर’ बनाए जाएंगे। 2025-26 में ही ऐसे 200 सेंटर बनाए जाएंगे।

– वित्त मंत्री ने बताया कि इंश्योरेंस सेक्टर के लिए FDI को 74% से बढ़ाकर 100% कर दिया जाएगा। यह सुविधा उन कंपनियों के लिए होगी, जो पूरा प्रीमियम इंडिया में इन्वेस्ट करेगी।

– देश को खिलौनों के लिए बड़ा केंद्र बनाने के लिए नेशनल एक्शन प्लान बनाया जाएगा। हम क्लस्टर का डेवलपमेंट करेंगे। स्किल और मैन्युफैक्चरिंग के लिए इको सिस्टम बनाया जाएगा। इससे हाई क्वालिटी, अनोखे, इनोवेटिव और लंबा चलने वाले खिलौने बनेंगे।

– इंश्योरेंस सेक्टर के लिए एफडीआई की सीमा बढ़ाने जा रहे हैं।

– पोस्ट पेमेंट बैंक पेमेंट सर्विस ग्रामीण योजनाओं में बढ़ाई जाएगी।

Also Read: Cylinder Burst in Ghaziabad : गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगी, धमाकों से गाजियाबाद दहला!

– केवाईसी प्रोसेस को आसान किया जाएगा। इसके लिए नई व्यवस्था इसी साल शुरू होगी। कंपनी मर्जर के लिए व्यवस्था में तेजी लाई जाएगी।

– पिछले 10 साल में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हमने सुधार किया है। हाई लेवल कमेटी सुधार के लिए बनाई जाएगी। इससे लाइसेंस और मंजूरी मिलने की व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी।

– ‘जन विश्वास एक्ट 2023’ के तहत 180 लीगल प्रोविजन को डी क्रिमिनिलाइज किया गया है।

– शहरी मजदूरों के हालात सुधारने के लिए स्ट्रीट वेंडर्स के लिए चल रही पीएम स्वनिधि स्कीम की लोन लिमिट बढ़कर 30 हजार रुपए होगी।

Also Read: Big Announcement: प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना की घोषणा, लक्ष्य 1.7 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचाना

बजट में अब तक बड़े ऐलान

– न्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते लाया जाएगा। इन डायरेक्ट टैक्स रिफॉर्म को बाद में बताएंगे।

– अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस।

– कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन, इससे देश का कपड़ा उद्योग मजबूत बनेगा।

– किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख होगी।

– बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा, इससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा।

– छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड, पहले साल 10 लाख कार्ड जारी होंगे।

Also Read: IAS Rajeev Singh Thakur: 1995 बैच के IAS अधिकारी बने नीति आयोग के सलाहकार

– MSME के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, 1.5 लाख करोड़ तक का कर्ज मिलेगा।

– स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए किया जाएगा। गारंटी फीस में भी कमी होगी।

– खिलौना उद्योग के लिए मेक इन इंडिया के तहत विशेष योजना शुरू की जाएगी।

– 23 IIT में 1.35 लाख स्टूडेंट्स मौजूद – IIT पटना का विस्तार होगा।

– एक्सीलेंस फॉर आर्टिफिशियल फॉर AI के लिए 500 करोड़ रुपए का ऐलान।

Also Read: Major IAS Reshuffle in Rajasthan: 53 IAS, 24 IPS और 34 IFS अफसरों के तबादले