Unique Initiative : पिता की स्मृति पर रक्तदान शिविर आयोजित कर 72 यूनिट रक्त एकत्रित किया

593

IMG 20230914 WA0126

Unique Initiative : पिता की स्मृति पर रक्तदान शिविर आयोजित कर 72 यूनिट रक्त एकत्रित किया

Ratlam : समाजसेवी स्वर्गीय श्री सत्यनारायण पाटीदार की पुण्य स्मृति पर जिले के ग्राम बोदीना में अनूठी पहल करते हुए विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया।शिविर में गांव के युवाओं के साथ-साथ महिलाओं ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।इस विशाल रक्तदान शिविर में 72 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।बता दें कि स्वर्गीय सत्यनारायण पाटीदार के सुपुत्र रक्तवीर दिलीप पाटीदार हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के सक्रिय सदस्य है।

इस ग्रुप की विशेषता यह है कि सभी सदस्यों को वाट्सएप पर जानकारी मिलते ही जिले,प्रदेश व अन्य राज्यों में रक्तदान करने पहुंच जाते हैं।यहां तक की आने-जाने की राशि भी स्वयं वहन करते हैं और जिस परिवार को रक्तदान करते हैं वहां की चाय भी नहीं पीते हैं।ऐसे सक्रिय सदस्यों ने इस हर वर्ष की तरह गांव के समाजसेवी सत्यनारायण पाटीदार की स्मृति में रक्तदान शिविर लगाने की योजना बनाई।इसके तहत प्रतिष्ठित व समाजसेवी सत्यनारायण माईपुरिया की स्मृति में उनके परिवार के सदस्यों एवम ग्रामवासियो ने रक्तदान शिविर लगाया।जिला अस्पताल से पंहुची ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्टेशन टीम के सदस्यों ने रक्त एकत्रित किया।रक्तदान शिविर में गांव के युवाओं के साथ ही महिलाओं ने रक्तदान कर उन्हें पुण्य स्मृति पर सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि अर्पित की।

WhatsApp Image 2023 09 14 at 11.10.00 PM

हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के संस्थापक अनिल रावल ने कहा कि रक्तदान के माध्यम से श्राद्घ पक्ष में मृत परिवार के सदस्यों को रक्तदान करना सराहनीय कार्य हैं।इससे कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।उन्होंने कहा कि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए प्रतिमाह रक्त की आवश्यकता,गर्भवती महिलाओं के निमित यह कार्यक्रम काफी सहायक साबित होगा।उन्होंने हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के नेतृत्व में रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पण के इस कार्यक्रम से अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेना चाहिए।

इनका रहा विशेष योगदान
समाजसेवी का वेणु हरिवंश शर्मा,हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप संस्थापक अनिल रावल,सदस्य रक्तवीर अक्षांश मिश्रा,अरुण पटेल नगरा,नागेश्वर पाटीदार, दीपक पाटीदार अंबोदिया, आसिफ खान,हर्षित महावर आदि का विशेष सहयोग रहा।

यह रहें उपस्थित
राहुल पाटीदार,जितेन पाटीदार,आशीष पाटीदार, कपिल पाटीदार,भरत जाट,नरेंद्र जाट,निलेश परिहार,गोपाल पाटीदार, नरेंद्र पाटीदार,गोतम पाटीदार,कपिल पाटीदार, अजय पाठक,राहुल कोदारा,ओमप्रकाश हारी, विक्रम बैरागी, महेन्द्र पाटीदार जड़वासा आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।