

Unique Stones: नर्मदा बेक वॉटर में अनोखे पत्थर, चुंबक से चिपक रहे,पत्थरों का सच जानने मे जुटा खनिज विभाग
खंडवा: खंडवा में पत्थरों का अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल किल्लौद ब्लॉक में लोह तत्व के पत्थरों की खबर ने चौंका दिया है। ग्रामीणों ने ऐसे पत्थरों को संग्रहित किया है जिनमें चुंबक चिपक रहा है।
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पानी की लहरें टकराने से टापू के अंदर से पत्थर निकले हैं। जिन्हें जांच के लिए खनिज अधिकारियों को भेजा जा रहा है।
ये मामला कुकढाल इलाके से लगे जंगल और उसके बेक वॉटर के अलावा आसपास के क्षेत्र का है। ये इलाका वन विभाग में आता है। यहां टापू भी बना हुआ है।
किल्लौद क्षेत्र में रहने वाले गिरवर राजपूत ने बताया दोस्तों के साथ मैं कुकढाल क्षेत्र के बेकवाटर में नहाने गया था। टापू व किनारों परलहरों के बार-बार टकराने से कुछ पत्थर बाहर आए हैं। ये पत्थर गहरे काले रंग के थे जो आम पत्थरों से अलग दिखाई दे रहे थे। उनमें से कुछ छोटे पत्थरों को हम अपने घर ले आए। इन पर – चुंबक चिपकाकर देखा तो वह चिपक गया। उसके बाद तो गांव में कौतूहल मच गया। उन्होंने इन पत्थरों की सूचना खनिज विभाग के अधिकारियों को दी। जिस पर अधिकारियों ने सोमवार को जांच के लिए पत्थर मंगवाए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि कुकढाल के बेकवाटर के आसपास करीब एक से डेढ़ किलोमीटर तक इसी तरह के पत्थर दिखाई दिए हैं। जिसे देख संभावना है कि जिस तरह बड़वानी इलाके की जमीन में खनिज होने की बात सामने आती रही है। उसी तरह यहां भी लोहा, तांबा, पीतल सहित अन्य तरह के खनिज हो सकते हैं। राजपूत ने बताया कि मैंने अपने स्तर पर उन पत्थरों को सागर लेब भी जांच के लिए भेजे हैं।
इधर खनिज अधिकारी सचिन वर्मा ने बताया कि पत्थरों के बारे में ग्रामीणों ने जानकारी दी है। सोमवार को ग्रामीण पत्थर लेकर दफ्तर पहुंच रहे हैं। उन्हें देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि इनकी जांच करनी चाहिए तो मौके पर रीजनल हेड को भेजकर जांच करवाई जाएगी।