Unreserved Special Train : उधना-जयनगर एवं जयनगर-उज्‍जैन के मध्‍य एक-एक फेरा स्‍पेशल अनारक्षित ट्रेन 28 से चलेगी!

283
Unreserved Special Train

Unreserved Special Train : उधना-जयनगर एवं जयनगर-उज्‍जैन के मध्‍य एक-एक फेरा स्‍पेशल अनारक्षित ट्रेन 28 से चलेगी!

जानिए, ट्रेन का दोनों दिशाओं से चलने का समय और स्टॉपेज!

Indore : दीपावली एवं छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में यात्रियों के दबाव को कम करने और यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर उधना-जयनगर एवं जयनगर-उज्‍जैन के मध्‍य दोनों दिशाओं में एक-एक फेरा स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित है। यानी इसमें यात्रा के लिए पूर्व से कोई सीट/बर्थ का आरक्षण नहीं किया जाएगा।

Also Read: Road Accident: ट्राले ने बस में मारी टक्कर, बस खाई में गिरी, 1 की मौत, 19 घायल, 3 गंभीर घायल ग्वालियर रेफर

गाड़ी संख्‍या 09039 उधना-जयनगर स्‍पेशल 28 अक्‍टूबर सोमवार को उधना से 10.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (17.30/17.40) एवं उज्‍जैन (20.05/20.10) होते हुए बुधवार को 07.00 बजे जयनगर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09040 जयनगर उज्‍जैन स्‍पेशल 30 अक्‍टूबर बुधवार को जयनगर से 11.30 बजे चलकर गुरूवार को 18.15 बजे उज्‍जैन स्‍टेशन पहुँचेगी।]

Also Read: Retirement Age Will Increase : सेवानिवृत्ति की उम्र 62 से बढ़कर 65 साल होगी, कल घोषणा संभव!

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय, बक्‍सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजिपुर, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर, दरभंगा एवं मधुबनी रेलवे स्‍टेशनों पर रुकेगी। गाड़ी संख्‍या 09039 उधना जयनगर स्‍पेशल का सूरत, सायण , भरूच, वडोदरा एवं गोधरा स्‍टेशन पर भी ठहराव रहेगा।