Indore : इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के बाद MBBS फर्स्ट ईयर के छात्र चेतन पाटीदार की आत्महत्या का मामला गरमा गया। पाटीदार समाज के लोगों और परिजनों ने बड़ी संख्या में पुलिस कमिश्नर ऑफिस पर प्रदर्शन किया। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने सीनियर छात्र ऋषभ भदौरिया और दुर्गेश हाड़ा पर केस दर्ज करने का आश्वासन दिया, तब हंगामा शांत हुआ।
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज छात्र की मौत के मामले में पाटीदार समाज के लोग बड़ी संख्या में कमिश्नर ऑफिस पहुंचे। एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र चेतन पाटीदार ने कॉलेज व होस्टल में रैगिंग से परेशान होकर फांसी लगा ली थी। समाज के लोगों ने सीनियर छात्र और डीन पर केस दर्ज करने की मांग। पुलिस कमिश्नर ऑफिस के सामने समाज के लोग डटे रहे।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने सीनियर छात्र ऋषभ भदौरिया और दुर्गेश हाड़ा पर केस दर्ज करने का आश्वासन दिया है। इन पर धारा 306 के तहत केस दर्ज किया जाएगा। फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाले 23 वर्षीय छात्र चेतन पाटीदार (बड़नगर) ने कॉलेज के सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग लेने से परेशान होकर कॉलेज के हॉस्टल में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
इसके बाद परिजन और गुस्साए पाटीदार समाज के लोगों ने पुलिस कमिश्नर के ऑफिस पहुंचकर जमकर हंगामा करते हुए नारेबाजी की और प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन करते हुए परिजन और पाटीदार समाज के लोगों ने मृतक चेतन पाटीदार की मौत को आत्महत्या नहीं, हत्या बताया और कॉलेज के डीएम सहित दोनों सीनियर के खिलाफ धारा 302 में हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।