UPSC IAS Notification 2024: इस दिन जारी होगा यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का नोटिफिकेशन

611

UPSC IAS Notification 2024: इस दिन जारी होगा यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का नोटिफिकेशन

ई दिल्ली: यूपीएससी की लोकप्रिय परीक्षा में से एक सिविल सर्विस की परीक्षा 2024 का लाखों उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब उन उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि यूपीएससी द्वारा नोटिफिकेशन जारी होने वाली है.

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का नोटिफिकेशन 14 फरवरी को जारी होगा. जिसके बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे आवेदन कर पाएंगे.

आवेदन की प्रक्रिया यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी होते ही upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आईएफएस समेत विभिन्न सिविल सेवाओं में जाना चाह रहे युवा 5 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकेंगे. हो सकता है इस बार यूपीएससी एग्जाम सेंटर के लिए फर्स्ट एप्लाई फर्स्ट अलॉट की पॉलिसी लागू करे. यानी आप जितना पहले आवेदन करेंगे, मनचाही एग्जाम सेंटर सिटी पाने के उतने ही ज्यादा चांस रहेंगे

ACS Shikhar Aggarwal Becomes Head of CM Office: राजस्थान में 2 IAS और 10 RAS अधिकारियों के तबादले 

इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) सहित अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अफसरों का चयन किया जाएगा. दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रीलिम्स एग्जाम कॉ़मन होगा.

क्या होना चाहिए योग्यता

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ इंस्टीट्यूट से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए. साथ ही बैचलर की अंतिम परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. ऐसे उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य परीक्षा) का फॉर्म भरते समय बैचलर डिग्री प्राप्त होने का प्रमाण देना होगा.

आयु सीमा

यूपीएससी सिविल परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु – 21 साल, अधिकतम आयु 32 साल से कम होना चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों की तीन वर्ष, एससी/ एसटी को पांच वर्ष और शारीरिक अशक्त श्रेणी के उम्मीदवारों को दस वर्ष की छूट प्राप्त है.

Warrant Against Collector: MP में 2012 बैच की IAS को हाई कोर्ट ने अवमानना मामले में हाजिर होने के दिए निर्देश