New Delhi : आधिकारिक रूप से यूपीएससी अधिसूचना 2023 जारी हो गई। सभी 21 सेवाओं जैसे IAS, IPS, IFS आदि के लिए संयुक्त रूप से 1105 रिक्तियां हैं। पिछले साल की तुलना में रिक्तियों में इजाफा हुआ है। इसी के साथ यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई।
जो अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। यूपीएससी सीएसई आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी की जा सकती है।
रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर करना होगा पंजीकरण
उम्मीदवारों को वेबसाइट upsconline.nic.in का उपयोग करके ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदकों के लिए अति आवश्यक है वे यूपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्लेटफॉर्म पर पहले खुद को पंजीकृत करें। फिर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए आगे बढ़ें। पंजीकरण केवल एक बार और पूरे वर्ष में कभी भी किया जा सकता है। अगर उम्मीदवार है पहले से ही पंजीकृत है, वह / वह के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए सीधे आगे बढ़ सकते हैं।
UPSC CSE आवेदन में संशोधन की तिथियां
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में संशोधन का मौका भी दिया जाएगा। आयोग ने अधिसूचना में बताया कि आवेदन प्रक्रिया खत्म होने की अंतिम तिथि के बाद संशोधन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आवेदक 22 फरवरी से 28 फरवरी, 2023 तक आवेदन फॉर्म में रही त्रुटियों के लिए बदलाव कर सकते हैं।
क्या है UPSC Civil Service Exam
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जानी वाली सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से होता है। हर साल लाखों युवा इस परीक्षा में शामिल भी होते हैं। लेकिन, कुछ की ही मेहनत सफल हो पाती है और वे चयनित हो पाते हैं। भारत सरकार के करीब 24 सेवा विभागों में संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जानी वाली सिविल सेवा परीक्षा के जरिये नियुक्तियां होती हैं।
इसी परीक्षा से IAS, IPS और IFS भी बनते हैं। लेकिन इनमें सबसे अहम पद है आईएएस ऑफिसर यानी भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी का। आईएएस यानी इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस से ही ब्यूरोक्रेसी यानी नौकरशाही में प्रवेश होता है। आईएएस में चयनित अभ्यर्थी विभिन्न मंत्रालयों में सचिव, विभागों या जिलों के प्रशासनिक अधिकारी/ जिलाधिकारी / कलेक्टर बनते हैं।