Vandalism in Manawar : आरोपी के अवैध घर को तोड़ा, हथियार बरामद

561

(धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट)

Dhar : जिए के मनावर कस्बे में गुरुवार को निकले शौर्य जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा की गई तोड़फोड़ के आरोपियों के खिलाफ पुलिस और राजस्व अमले ने आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चला दिया। इस दौरान नगर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। खास बात यह है की मकानों से बड़ी मात्रा में हथियार भी पुलिस ने बरामद किए।

SP आदित्य प्रताप सिंह के मुताबिक कुछ सामाजिक तत्वों ने भीड़ पर हमला किया और बस को भी नुकसान पहुँचाया। जिससे कस्बे का माहौल खराब हुआ। कुछ आरोपी चिन्हित किए गए और करीब इसमें तीन FIR दर्ज की गई।

इन्वेस्टीगेशन मे कुछ लोग चिन्हित हुए उसमें से एक घर आईडेंटिफाई हुआ जो अवैध था। नगर पालिका और पुलिस की टीम ने उसे तोड़ दिया। जब मकान को खाली करवाया जा रहा था तो पुलिस को कुछ हथियार मिले है और आगे जैसे साक्ष्य आएगे उस आधार पर कार्यवाही की जाएगी।