Ventilators Worth Millions in Ruins : कोरोना काल में PM केयर फंड से आए लाखों के वेंटिलेटर भंगार! 

40 वेंटीलेटर सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में उपयोग में नहीं आ रहे!

339

Ventilators Worth Millions in Ruins : कोरोना काल में PM केयर फंड से आए लाखों के वेंटिलेटर भंगार! 

Indore : केंद्र सरकार की तरफ से आए चिकित्सा उपकरणों की शासकीय अस्पतालों में उचित देखभाल नहीं की जा रही। इस कारण करोड़ों रूपए के उपकरण खराब होने की कगार पर पहुंच गए। कोरोना के समय में जब वेंटीलेटर की आवश्यकता थी, तो पीएम केयर फंड की तरफ से इंदौर में भी मरीजों की देखभाल के लिए वेंटीलेटर भेजे गए थे। लेकिन इनका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।

एमजीएम के अधीन सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में कोरोना के समय लोगों की जरूरतों को देखते हुए पीएम केयर फंड से करीब 40 वेंटीलेटर मशीन आई थी। लेकिन यहां नए और आधुनिक वेंटीलेटर मशीन आ जाने से अब यह खराब होने की स्थिति में पहुंच गए। बताया जा रहा है इस एक वेंटीलेटर मशीन की कीमत करीब 10 लाख रूपए हैं। इन्हें पहली मंजिल स्थित गलियारे में ऐसे ही रख दिया गया है।

यह चीजे जिम्मेदारों को भी नजर आ रही है, लेकिन वह इसे नजरअंदाज कर रहे। वहीं इन वेंटीलेटर को यहां रखने का कारण यह है कि नए वेंटीलेटर आ जाने के कारण अब इनकी जरूरत नहीं रही। लेकिन, जरूरत नहीं होने पर करोड़ों रूपये के उपकरणों को इस तरह खराब होने की स्थिति में छोड़ना भी ठीक नहीं है।

इंदौर में ऐसे कई शासकीय अस्पताल है, जहां इन उपकरणों का इस्तेमाल किया जा सकता है। जिससे मरीजों को सुविधाएं मिल सके। डाक्टरों ने बताया कि हमें इन वेंटीलेटरों की अब आवश्यकता ही नहीं है। कोरोना के समय में हमें आवश्यकता थी।