Very Sad News: हथौड़े को निकालने कुएं में उतरे एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

पुराने कुएं की सफाई के दौरान गिर गया था हथौड़ा 

668

Very Sad News: हथौड़े को निकालने कुएं में उतरे एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत 

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: जिले के गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र के कुर्राहा गांव में घर के भीतर के पुराने कुएं में गिरी हथौड़ी को निकालने के लिए एक-एक कर उतरे 4 लोग जिंदा वापस नहीं लौटे।

दरअसल सालों से बंद कुएं की सफाई के दौरान एक ही परिवार के 3 सदस्य पिता,2 पुत्र और भतीजे की मौत हो गई।

  

जानकारी के अनुसार कुर्राहा गांव के गुरार मोहल्ला में एक घर में बने सकरे कुएं में सफाई के दौरान गिरे हुए हथौड़े को निकालने पहले घर के मालिक कुएं में उतरे थे। इसके बाद वह बेहोश हो गए। जब पिता वापस नहीं आए तो उनके ही परिवार के एक के बाद एक तीन सदस्य कुएं में उतर गए। एक-एक करके सभी लोग जब कुएं से बाहर नहीं आए तो हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी गढ़ीमलहरा थाना पुलिस को दी गई। इसके बाद गढ़ीमलहरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल रेस्क्यू कराया। रेस्क्यू के बाद गंभीर हालत में सभी बेहोश लोगों को एंबुलेंस एवं FRB की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन किसी को भी बचाया नहीं जा सका।

स्थानीय लोगों का कहना और मानना है कि कुआं लगभग 10 साल से बंद था और कुएं में जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था। माना जा रहा है कि जिसके कारण ये सभी काल के गाल में समा गए