

Vice President Admitted To Hospital: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत अचानक बिगड़ी, एम्स में भर्ती
नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अचानक तबीयत देर रात बिगड़ गई है। उन्हें दिल्ली में एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
जगदीप धनखड़ को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद रविवार तड़के यहां एम्स में भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 73 वर्षीय धनखड़ को रात करीब 2 बजे अस्पताल ले जाया गया।
धनखड़ को एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती कराया गया। सूत्र ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों का एक समूह उनकी स्थिति पर नजर रख रहा है।