Vice President Election : जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति चुनाव जीते!

धनखड़ को 528 मत और विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले

1103

Vice President Election : जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति चुनाव जीते!

New Delhi : देश के अगले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे। इस पद के लिए हुए चुनाव नतीजे आ गए हैं। इन नतीजों में NDA के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने जीत हासिल की। इस पद के लिए UPA उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच मुकाबला था। दोनों सदनों में NDA की मजबूत स्थिति को देखते हुए धनखड़ का जीतना पहले ही तय माना जा रहा था।

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि नए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को 528 मत मिले। जबकि, विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले। 15 वोट रद्द कर दिए गए। जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने के बाद झुंझुनू में उनके पैतृक आवास पर जश्न का माहौल है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने जगदीप धनखड़ ने देश के उप-राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर बधाई दी है। उन्होंने जगदीप धनखड़ का अभिनंदन करते हुए कहा कि आपका उपराष्ट्रपति चुना जाना, देश के लिए गौरव की बात है। उप-राष्ट्रपति के पद पर आपका कार्यकाल पूर्णतः सफल रहेगा, यह मुझे विश्वास है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके जगदीप धनखड़ को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का भी आभार जताया है। उन्होंने कहा कि संयुक्त विपक्ष की भावना का अनुग्रह और सम्मान के साथ प्रतिनिधित्व करने के लिए मार्गरेट अल्वा का आभारी हूँ।