Video: जब कार्तिकेय ने जन्मदिन पर यह भेंट देकर पिता शिवराज को भावुक कर दिया

697

Video: जब कार्तिकेय ने जन्मदिन पर यह भेंट देकर पिता शिवराज को भावुक कर दिया

जोधपुर: केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कल जन्मदिन पर उनके बेटे कार्तिकेय और अमानत ने श्री रामचरितमानस भेंट की।


इस मौके पर शिवराज ने कहा कि कार्तिकेय और अमानत ने जन्मदिन पर श्री रामचरितमानस भेंटकर भावुक कर दिया। यह मेरे लिए अमूल्य उपहार है।

श्री रामचरितमानस हमारे देश के जीवनमूल्य और संस्कृति के अनुरूप है। जो कहते है कि “परहित सरिस धर्म नहीं भाई”; मैंने जीवन में इसे ही उतारने का प्रयत्न किया है।

शिवराज ने कहा कि जब कार्तिकेय-अमानत ने मुझे और धर्मपत्नी साधना को रामचरितमानस भेंट की तो सचमुच लगा कि हमारी शिक्षा और संस्कार, सफल व सार्थक हो गए।