VIP No Auction : नीलामी में सबसे महंगा नंबर 8888 बिका

एक लाख 62 हजार रुपए में 8888 का Auction 

799

 

Indore : एक नवंबर से वाहनों के VIP नंबरों की नीलामी (Auction) शुरू हुई। इस बार करीब 40 नंबरों पर बोली लगी, जिसमें सबसे अधिक नंबर कारों के थे। VIP नंबरों के प्रति लोगों की दीवानगी अभी भी बरक़रार है। रविवार रात खत्म हुई इस माह की पहली VIP नंबरों की नीलामी (Auction) में कार के 8888 नंबर ने नीलामी में नया रिकॉर्ड बनाया।     नीलामी (Auction) में इस बार करीब 40 नंबरों पर बोली लगी। इस बार कारों की आपूर्ति प्रभावित होने से लोग नंबर लेकर रख रहे हैं। रविवार रात कार के 7777 और 8888 नंबर पर तीन-तीन दावेदार बोली लगा रहे थे। जानकारी के अनुसार 25 हजार की आधार कीमत (Base Price) वाले इस नंबर के लिए तीन दावेदार बोली लगाते रहे। आखिर में यह नंबर एक लाख 62 हजार रुपए में बिक गया। पहली बार ऐसा हुआ है जब कार के 0001, 0007, 0009 के अलावा कोई नंबर डेढ़ लाख से अधिक कीमत पर बिका है।

नंबर जीतने वाले लोगों जिन्होंने बेस प्राइस (Base Price) पर नंबर लिया है, उन्हें विभाग द्वारा एक अधिकार पत्र दे दिया जाएगा, लेकिन जिन्होंने ज्यादा कीमत पर नंबर लिया है, उन्हें बेस प्राइस से अतिरिक्त कीमत आठ दिनों में विभाग के पास जमा करवानी होगी। इसके बाद विभाग उन्हें अधिकार पत्र देगा, जिसके बाद वे लोग 60 दिनों के भीतर इस नंबर पर वाहन पंजीकृत करवा सकते हैं। ऐसा नहीं होने पर विभाग नंबर सीज कर लेता हैं। जानकारी के अनुसार 7777 नंबर 60 हजार रुपए में रोशन जोगी ने लिया, जबकि 8888 नंबर एक लाख 62 हजार रुपये में फलोदी कॉन इन्फ्रा लिमिटेड ने लिया हैं।