

Viral Girl Monalisa: शूटिंग के लिए महेश्वर से मुंबई रवाना हुई मोनालिसा
महेश्वर: सोशल मीडिया में वायरल गर्ल मोनालिसा ने कहा एक्टिंग करने मुंबई जा रही हूं, आप लोगों का आशीर्वाद चाहिए। डायरेक्टर के असिस्टेंट महेंद्र लोधी और परिवार के साथ शूटिंग के लिए महेश्वर से रवाना हुई मोनालिसा। थाना इंजार्च ने भी मोनालिसा के साथ खिंचाई पिक्चर्स।
खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 65 किमी दूर महेश्वर के वार्ड क्रमांक 9 में रहने वाली प्रयागराज महाकुंभ की सबसे चर्चित और खूबसूरत नीली आंखों वाली 17 वर्षीय मोनालिसा भोंसले फ़िल्म “द मणिपुर डायरीज” की शूटिंग के लिए महेश्वर से रवाना हुई। फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा के सहयोगी महेंद्र लोधी पर्यटन नगर महेश्वर पहुंचे।
निजी कार से पहुंचे असिस्टेंट डायरेक्टर लोधी ने मोनालिसा के परिवार से चर्चा की और फिल्म मणिपुर डायरी की शूटिंग के लिए मोनालिसा को लेकर मुम्बई के लिए निकले। मोनालिसा और उसके परिवार को सुरक्षित पहुंचाने के लिए थाना इंचार्ज जगदीश गोयल से भी असिस्टेंट डायरेक्टर महेंद्र लोधी मिले। थाना इंचार्ज जगदीश गोयल और अन्य पुलिस स्टाफ ने भावी हीरोइन मोनालिसा के साथ और परिवार के साथ तस्वीर खिंचवाई और बधाई भी दी।