Viral Tweet of IAS: ‘What is this bird called?: ‘जवाब ऐसे कि पढ़ने के बाद हंसी नहीं रुकेगी

939

Viral Tweet of IAS: ‘What is this bird called?: ‘जवाब ऐसे कि पढ़ने के बाद हंसी नहीं रुकेगी

ट्विटर एक मुफ्त सोशल नेटवर्किंग साइट है जहां उपयोगकर्ता छोटे पोस्ट प्रसारित करते हैं जिन्हें ट्वीट कहा जाता है । इन ट्वीट्स में टेक्स्ट, वीडियो, फोटो या लिंक हो सकते हैं। आंकड़ों के मुताबिक भारत में ट्विटर यूजर्स की संख्या 23.6 मिलियन ( 2.36 करोड़) है.यहां आपको जिंदगी के हर ज्ञान थोक में मिल जाएगा! जबकि यहां कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें यूजर्स के मस्तिष्क की परीक्षा लेने में मजा आता है। यही वजह है कि आए दिन सोशल मीडिया पर दिमाग हिलाने वाले क्वीज और तस्वीरें वायरल होती हैं, जिन्हें देखकर पब्लिक कंफ्यूजिया भी जाती है। लेकिन भैया, इस बार एक आईएएस अधिकारी ने जनता से एक ऐसा सवाल पूछ लिया कि पब्लिक ने उन्हें एक से बढ़कर एक जवाब दिए हैं। और हां, यकीन मानिए… इन जवाबों को पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वैसे IAS ने सोचा भी नहीं होगा कि पब्लिक उनके गंभीर सवाल का मजाक ही बना देगी।

जवाब ऐसे कि पढ़ने के बाद हंसी नहीं रुकेगी

जवाब ऐसे कि पढ़ने के बाद हंसी नहीं रुकेगी

चिड़िया की यह तस्वीर IAS अधिकारी जीपी उपाध्याय (@gpupadhyaya) ने 24 जनवरी को पोस्ट की, और लिखा- इस पक्षी को क्या कहते हैं? उनके इस ट्वीट को साढ़े पांच हजार से अधिक लाइक्स, लगभग दो सौ रीट्वीट्स और सैकड़ों प्रतिक्रियाएं मिल चुके हैं। इन कॉमेंट्स को पढ़ने के बाद आप कहेंगे कि इन लोगों का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है। वैसे इस पूरे मामले पर आपका क्या मानना है। कॉमेंट में बताइए। बता दें, जीपी उपाध्याय सिक्किम के कैबिनेट सचिव हैं।

साधारण व्यक्ति की समझ से परे है…

साधारण व्यक्ति की समझ से परे है...

ब्यूरोक्रेट को यही काम रह गया है…

ब्यूरोक्रेट को यही काम रह गया है...

इसका नाम शुतुरमुर्ग है…

इसका नाम शुतुरमुर्ग है...

देखने में तो घोड़ा लग रहा है…

देखने में तो घोड़ा लग रहा है...

ये मोर है, बर्फीले जंगल में पानी के नीचे रहता है…

ये मोर है, बर्फीले जंगल में पानी के नीचे रहता है...

मगरमच्छ है ना…

मगरमच्छ है ना...

जब भी ट्विटर पर बकवास प्रश्न देखा हूं तो…

जब भी ट्विटर पर बकवास प्रश्न देखा हूं तो...
मैना पक्षी अपने गायन और बोलने की क्षमता के लिए पिंजरे में बंद पक्षियों के रूप में लोकप्रिय हैं। कुछ को कैद में इंसान के जैसी भाषा सहित ध्वनियों को पुन: उत्पन्न करने की क्षमता के कारण बात करने वाला पक्षी माना जाता है।