Virat’s New Record : आईपीएल में विराट कोहली का नया कीर्तिमान, विजयी मैचों में 4000 रन बनाए!  

विराट की बदौलत टीम अभी भी प्ले ऑफ में बनी हुई!    

194

Virat’s New Record : आईपीएल में विराट कोहली का नया कीर्तिमान, विजयी मैचों में 4000 रन बनाए!

Chennai : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की टीमों के बीच शनिवार को आईपीएल का 52वां मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत हासिल की। विराट कोहली ने 27 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली। उन्होंने आईपीएल में जीते हुए मैचों में अपने 4000 रन भी पूरे किए। आईपीएल में विराट पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने जीते मैचों में 4000 रन बनाए।

इस जीत के साथ आरसीबी प्लेऑफ की रेस में है। आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से इस मैच में एक शानदार पारी देखने को मिली। उन्होंने आईपीएल में एक ऐसा कारनामा भी कर दिखाया जो इससे पहले कोई भी नहीं कर सका था। विराट कोहली ने 42 रन की पारी खेली और 2 चौके और 4 छक्के जड़े। विराट की इस पारी के चलते टीम को 4 विकेट से जीत मिली। इसी के साथ विराट कोहली ने आईपीएल में जीते हुए मैचों में अपने 4000 रन भी पूरे कर लिए। इससे पहले कोई भी खिलाड़ी इस मुकाम तक नहीं पहुंच सका।

 

आईपीएल के विजयी मैचों में सबसे ज्यादा रन

4039 रन – विराट कोहली*

3945 रन – शिखर धवन

3918 रन – रोहित शर्मा

3710 रन – डेविड वॉर्नर

3559 रन – सुरेश रैना

 

T20 फॉर्मेट में खास उपलब्धि

विराट कोहली ने इस पारी के दौरान अपने टी20 करियर में 12500 रन का आंकड़ा भी छुआ। विराट टी20 क्रिकेट में 12500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले क्रिस गेल, शोएब मलिक और कीरोन पोलार्ड ही ये कारनामा कर सके हैं। विराट टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी चौथे नंबर पर हैं। विराट के अब टी20 क्रिकेट में 12536 रन हो गए हैं।

 

T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन

14562 रन – क्रिस गेल

13360 रन – शोएब मलिक

12900 रन – कीरोन पोलार्ड.

12536 रन – विराट कोहली*