Vistara Closed : 11 नवंबर को ‘विस्तारा’ की आखिरी उड़ान, 3 सितंबर से टिकट बुकिंग भी बंद!  

यह कदम 'विस्तारा' और 'एयर इंडिया' के विलय के बाद उठाया गया! 

351

Vistara Closed : 11 नवंबर को ‘विस्तारा’ की आखिरी उड़ान, 3 सितंबर से टिकट बुकिंग भी बंद!  

New Delhi : ‘विस्तारा’ एयरलाइन की 11 नवंबर को आखिरी फ्लाइट उड़ेगी। इसके बाद विस्तारा की सभी फ्लाइट एयर इंडिया के अंतर्गत संचालित होंगी। विस्तारा ने शुक्रवार को जारी रिलीज में कहा कि 3 सितंबर 2024 के बाद पैसेंजर्स विस्तारा की फ्लाइट की बुकिंग नहीं कर पाएंगे। कंपनी की सभी सेवाएं एयर इंडिया की वेबसाइट पर मिलेगी।

सरकार ने एयर इंडिया-विस्तारा मर्जर के हिस्से के रूप में सिंगापुर एयरलाइंस के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को अपनी मंजूरी दे दी है। विस्तारा, टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस का ज्वाइंट वेंचर है। एयर इंडिया का स्वामित्व टाटा ग्रुप के पास है। यह कदम विस्तारा और एयर इंडिया के विलय की प्रक्रिया शुरू होने के बाद उठाया गया।

विस्‍तारा के सीईओ विनोद कन्‍नन ने शुक्रवार को बताया कि 3 सितंबर, 2024 के बाद यात्री विस्तारा की फ्लाइट नहीं बुक कर सकेंगे। अब कंपनी की सभी सेवाएं एयर इंडिया की वेबसाइट से मिलेंगी और यात्रियों को सारे अपडेट यहीं से दिए जाएंगे। हम 10 साल से हमारी सेवाओं पर भरोसा जताने वाले यात्रियों का आभार प्रकट करते हैं। हाल में ही टाटा समूह ने एयर इंडिया को सरकार से खरीद लिया है। जाहिर है कि अब एयर इंडिया और विस्‍तारा दोनों का ही संचालन टाटा समूह करेगा।

विस्तारा ने कहा कि 3 सितंबर के बाद न तो कोई बुकिंग होगी और न ही 12 नवंबर से विस्‍तारा की कोई उड़ान जाएगी। विस्तारा ने कहा कि जिन यात्रियों ने 3 सितंबर से पहले टिकट बुक कराया होगा या जो अभी बुक कराएंगे, उन्‍हें 11 नवंबर तक उड़ान की इजाजत दी जाती है। इसके बाद विस्‍तारा के तहत कोई उड़ान नहीं जाएगी। विस्‍तारा के सीईओ का कहना है कि इस विलय के बाद यात्रियों को एयर इंडिया का ज्यादा बड़ा नेटवर्क और फ्लीट मिलेगा।