एक्सपायरी तिथि के खादय पदार्थ के पैकेट मिलने पर गोदाम हुआ सील

1005

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी एसडीएम बड़वानी घनश्याम धनगर ने खादय, नगर पालिका के अमले के सहयोग से नगर के झामरिया गार्डन पर स्थापित हर्ष इन्डट्रीज के फैक्ट्री सह गोदाम पर छापा मारकर एक्सपायरी तिथि के पापड़ के पैकेट एवं खमण, गुलाब जामुन के आटे तथा मैदा के पैकेट मिलने पर गोदाम को सील कर विस्तृत जाॅच करने के निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिये है।

इसी प्रकार एसडीएम के नेतृत्व इस टीम के पदाधिकारियों ने फूलचन्द्र नेमीचन्द्र एण्ड सन्स के नेमिनाथ नगर स्थित तैयार खादय सामग्री के बड़े गोडाउन का औचक निरीक्षण करने पर एक्सपायरी तिथि के सड़े हुये खादय पदार्थ जैसे खराब गुड, खराब मैदा सहित अन्य सामग्री पाये जाने पर इसे भी सील करवाया है।

इस कार्यवाही में एसडीएम के नेतृत्व में नगर पालिका सीएमओ श्री कुशलसिंह डोडवे, महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री अंजय गुप्ता, खादय विभाग के श्री व्हीएस मोर्य एवं श्री पंकज अंचल का सराहनीय सहयोग रहा ।