Watch Video: रकुल-जैकी के संगीत में Shilpa Shetty ने किया था धमाकेदार डांस

408

Watch Video: रकुल-जैकी के संगीत में Shilpa Shetty ने किया था धमाकेदार डांस

फिल्म ऐक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी और प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें अभी भी शेयर की जा रही हैं। अब इसी बीच शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी डांस करतीहुई नजर आ रही हैं।

रकुल प्रीत की शादी में शिल्पा ने किया था डांस

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के संगीत का एक वीडियो शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ जमकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। दोनों ऑल ब्लैक लुक में खूब जच रहे हैं। इस दौरान शिल्पा शेट्टी ब्लैक हाई स्लिट स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहने दिखाई दी थी दोनों वही राज कुंद्रा भी ब्लैक कुर्ता पजामा पहने नजर आए थे। दोनों ही ‘होले- होले’ पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने लिखा,’#SundayBinge के साथ भांगड़ा का भरपूर डोज। हमारे संगीत सेरेमनी में डांस करने वाले जैकी से 15 साल पहले किया गया वादा निभाते हुए। नहीं पता था कि पति राज कुंद्रा इस सुपर से ऊपर परफॉर्मेंस के साथ मुझे कड़ी टक्कर देंगे। हम आपसे प्यार करते हैं जैकी भगनानी और रकुलप्रीत सिंह।’

Rakul Preet and Jackky Bhagnani’s wedding: गोवा में रकुल प्रीत और जैकी भगनानी ने लिए सात फेरे

शिल्पा ने निभाया अपना वादा

इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने लिखा, “Sunday Binge के साथ भांगड़ा का भरपूर डोज। हमारे संगीत समारोह में डांस करने वाले जैकी से 15 साल पहले किया गया वादा निभाते हुए। नहीं पता था कि पति राज कुंद्रा इस सुपर से ऊपर परफॉर्मेंस के साथ मुझे कड़ी टक्कर देंगे। हम आपसे प्यार करते हैं जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह”।

रकुल प्रीत सिंह ने दिया ऐसा रिएक्शन

शिल्पा शेट्टी के इस वीडियो पर सेलेब्स अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। खुद रकुल ने कमेंट करते हुए लिखा, “उफफफफ्फ़ और आप दोनों कितने शानदार थे। आपको ढेर सारा प्यार”।  वहीं, उनके पति जैकी ने लिखा, “ओह्ह वाह, हालांकि मैंने इसे लाइव देखा था फिर भी मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं”। इसके अलावा शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी और जैकी की बहन दीपशिखा देशमुख ने भी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए रेड हार्ट इमोजी शेयर किए हैं।

Anant Radhika Pre Wedding: प्री-वेडिंग फंक्शन में इन सेलेब्स का लगा मेला