Water Level Increased : यशवंत सागर का जलस्तर 1 फीट बढ़ा, अन्य तालाबों में भी पानी पहुंचने लगा!

बिलावली, सिरपुर समेत सभी तालाबों में पानी आया, कुछ क्षेत्रों के बोरिंग रिचार्ज हुए!

135

Water Level Increased : यशवंत सागर का जलस्तर 1 फीट बढ़ा, अन्य तालाबों में भी पानी पहुंचने लगा!

Indore : शहर में मानसून ने दस्तक दे दी। इसके बाद धीरे-धीरे बारिश भी शुरू हो चुकी। अभी तक 4 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। बारिश होने से मौसम में भी ठंडक घुल गई है। बारिश के साथ ही एक अच्छी खबर भी सामने आई कि बारिश के पानी से तालाबों में धीरे-धीरे जल स्तर भी बढ़ने लगा। शहर के कुछ क्षेत्रों को पानी पिलाने वाला यशवंत सागर तालाब में एक फीट पानी बढ़ गया।

बिलावली और सिरपुर सहित अन्य तालाबों में भी पानी आना शुरू हो चुका है। एक दो झड़ी लगने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि तालाबों में अच्छा खासा पानी आ जाएगा। हालांकि, शहर में सिर्फ यशवंत सागर का ही पानी इस्तेमाल किया जाता है। बाकी अन्य तालाब से भूमिगत जलस्तर सही बढ़ाने का काम होता है।

जानकारी अनुसार शहर की पश्चिमी सीमा से कुछ दूर स्थित यशवंत सागर तालाब में जल स्तर 1 फीट बढ़ गया। बताया जा रहा है कि कई इलाकों में बारिश होने से कुछ पानी तालाब में भी आया है। गौरतलब है कि यशवंत सागर में पानी की आवक महू क्षेत्र में पानी गिरने से ज्यादा होती है। महू क्षेत्र में अच्छी बारिश होने पर चैनलों से पानी होकर यशवंत सागर में पहुंचता है और इस तरह जलस्तर बढ़ता है। हालांकि अभी महू क्षेत्र में अच्छी बारिश नहीं हुई। शुरुआती बारिश होने के कारण जमीन की प्यास भी इसी पानी से बुझ रही है, इसलिए तालाब में पानी पहुंचने में देरी हो रही। शहरवासियों सहित बहुत क्षेत्र के लोगों को भी अब जोरदार बारिश का इंतजार है।

तालाबों की चैनल पर अभी भी कब्जे

बिलावली और यशवंत सागर सहित कुछ अन्य तालाब में पानी पहुंचाने वाली चैनलों पर भी अतिक्रमण की समस्या सामने आ रही। इस कारण भी तालाब में पानी पहुंचाने में समस्या आ सकती है। हालांकि कुछ समय से नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ मुहिम चला कर कई तालाबों में पानी पहुंचाने वाली इन चैनलों को कब्जा मुक्त भी कर दिया। फिर भी अभी पूरी तरह चैनलें कब्ज़ा मुक्त नहीं हुई।

कई सूखे बोरिंग फिर शुरू

अभी बारिश ने अपना पूर्ण रूप नहीं दिखाया है। इसके बाद भी मौसम में ठंडक घुल गई है। कुछ क्षेत्र जहां कच्चा इलाका अधिक है वहां पानी जमीन में रिसने से कुछ बोरिंग भी रिचार्ज हो चुके। वहीं कुछ बोरिंग में थोड़ा-थोड़ा पानी आने लगा है। लोगों को उम्मीद है कि यदि सब कुछ ठीक रहा और बारिश झमाझम होती है तो जल्द ही बोरिंग पहले की तरह पानी देने लगेंगे।