
Weather Today: 2 सिस्टम सक्रिय – MP में आज मध्य और पश्चिम क्षेत्र में भारी, अनवरत वर्षा, कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में धमाल बारिश
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के मध्य और पश्चिम भाग में आज जोरदार वर्षा की संभावना है। यहां भोपाल, सागर, रायसेन, इंदौर, देवास, उज्जैन, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, छिंदवाड़ा, हरदा, होशंगाबाद, खरगौन, बड़वानी, खंडवा आदि स्थानों पर निरंतर बारिश की संभावना है। अलावा रीवा, सतना, जबलपुर, ग्वालियर, गुना, मंदसौर आदि में भी बारिश होगी।
भारत में दो सिस्टम फिर कायम हो गए हैं, एक नेपाल, भूटान, तिब्बत के रास्ते तो दूसरा कश्मीर से राजस्थान के बीच चक्राकार अवस्था में है। उत्तर – पूर्व के सिस्टम से आज उत्तर प्रदेश, बिहार, अरुणाचल, बंगाल और झारखंड में भारी बारिश का अंदेशा है। पूर्वी हवाओं से बादलों का रुख उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना को भी भिगोएगा।
दूसरे सिस्टम से कश्मीर, हिमाचल में आज धुंआधार बारिश तेज हवाओं के साथ होगी। भू स्खलन की पुरजोर संभावना। दोपहर बाद उत्तराखण्ड में भी बारिश होगी। राजस्थान, पंजाब में भी बारिश होगी। दोपहर बाद दिल्ली, हरियाणा भी लपेटे में आयेंगे। मध्य प्रदेश से गुजरात, महाराष्ट्र में भी बादल दस्तक देंगे। तमिलनाडु, केरल में आंशिक वर्षा और आंध्रा, कर्नाटक में सामान्य वर्षा हो सकती है।





