Weather Update: देश के भागों में आज से बारिश के आसार, MP में 14 अप्रैल तक चलेगा बारिश का सिलसिला!

भोपाल, इंदौर में कल बारिश की प्रबल संभावना

1621

Weather Update: देश के भागों में आज से बारिश के आसार, MP में 14 अप्रैल तक चलेगा बारिश का सिलसिला!

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

 

दक्षिण – पश्चिम दिशा से उठ रहा विक्षोभ उत्तर – पश्चिमी विक्षोभ के साथ मिलकर भारत में राजस्थान, उत्तरी गुजरात से प्रवेश करेगा, जिसका असर आज राजस्थान, मध्य प्रदेश में होगा आज से पंजाब, हरियाणा दिल्ली, उत्तर प्रदेश में तथा कल से कश्मीर हिमाचल प्रदेश, लेह लद्दाख और उत्तराखंड में इसका असर देखा जा सकेगा।

 

मध्य प्रदेश में आज से बारिश का चक्र अलग अलग स्थानों से शुरू होगा। अभी उत्तरी दिशा से शुरूआत होगी, जो बाद में पश्चिम, मध्य और पूर्व दिशा को तरबतर करेगा। तेज हवाएं, आंधी, बिजली, ओले गिरने की संभावना भी रहेगी। भोपाल, इंदौर में कल बारिश की प्रबल संभावना रहेगी।यह चक्र 14 अप्रैल तक चल सकता है, उसके बाद भी बादल आकाश में छाए रहेंगे।

प्रदेश में 20 अप्रैल से मौसम खुलेगा और तापमान अधिकतम डिग्री 39, 40 तक पहुंचेगा जबकि न्यूनतम पारा 22 से बढ़कर 27 डिग्री तक हो जाएगा।

 

आज पूर्वी महाराष्ट्र, मध्य में छत्तीसगढ़ और ओडिसा व बंगाल में बारिश हो सकती है।