Weather Update: MP में कल से बढ़ेगी ठण्ड, 22 से रातें और होंगी ठंडी, मुंबई में बादल बारिश, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बारिश  

55
Weather Update

Weather Update: MP में कल से बढ़ेगी ठण्ड, 22 से रातें और होंगी ठंडी, मुंबई में बादल बारिश, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बारिश  

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

मध्य प्रदेश के इंदौर में रात के पारे में शनिवार से पारा 1 डिग्री कम हो जायेगा जबकि 22 से 25 नवम्बर तक पारा 3 से 4 डिग्री गिर जायेगा। लेकिन दिन के पारे में ठंडक कम रहेगी, धूप असर करेगी। पश्चिमी हवाओं से भोपाल, ग्वालियर और आसपास में ठण्ड का गहरा असर रहेगा। जबलपुर में रात को अगले दो दिन में पारा 10 डिग्री तक आ जायेगा।

Also Read: Annoyed Bhupendra Singh Met CM : नाराज भूपेंद्र सिंह की मुख्यमंत्री से मुलाकात से सियासी गलियारों में नई हलचल!

मौसम में आमूल चूल परिवर्तन होते रहेंगे. इसका कारण यह है कि दक्षिणी महासागर के बादल केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र होते हुए मध्य प्रदेश से टर्न ले रहे हैं। इसलिए मध्य प्रदेश में दिन के मौसम में गर्मी का आलम बना रहेगा। जबकि पश्चिमी हवाएं अभी हल्के रूप से मध्य प्रदेश को मिल रही है. उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में आज कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और लद्दाख में बारिश की संभावना है।

Also Read: Minor IAS Reshuffle: 7 IAS अधिकारियों के तबादले, एक कलेक्टर को भी बदला गया