Weather Update: मध्यप्रदेश में 12 फरवरी से फिर लौटेगी ठंड

पश्चिमी विक्षोभ के हमले जारी,पूरे महीने रहेगा मौसम में उतार-चढ़ाव 

729

Weather Update: मध्यप्रदेश में 12 फरवरी से फिर लौटेगी ठंड

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

भारत में मौसम के परिवर्तित रूप अभी 1 महीने और देखने को मिलेंगे। पश्चिमी विक्षोभ के हमले जारी हैं जिसके चलते कश्मीर, लेह लद्दाख और हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर चलेगा। अगले 48 घंटे बाद एक बार फिर उत्तर भारत में बादल छाएंगे और पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी शेष जगह बारिश की स्थिति निर्मित होगी। आज भी उत्तर भारत में कश्मीर ले लद्दाख हिमाचल में बर्फबारी और पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश का असर रहेगा।

मध्यप्रदेश में भी मौसम का उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। 12 फरवरी के बाद एक बार फिर ठंड में चमक का एहसास होगा और पारा अब से उठने के बाद फिर नीचे गिरेगा। मध्यप्रदेश में भी मार्च के दूसरे सप्ताह तक बीच-बीच में ठंड का एहसास होता रहेगा।

पश्चिमी राजस्थान में कोहरे की स्थिति रहेगी जबकि उत्तर भारत में हल्का कोहरा छाया रहेगा।

दक्षिण में पूर्व से आ रहे बादलों का आगमन रहेगा जिसके चलते तमिलनाडु और केरल में बारिश और कर्नाटक और आंध्रा में बादल छाएंगे।