Weather Update:चक्रवात ने मार्ग बदला, अब ओडिसा की बजाय तेलंगाना पहुंचेगा,MP में 14 से 16 के बीच हो सकती है भारी बारिश

1817
Weather Update

Weather Update:चक्रवात ने मार्ग बदला, अब ओडिसा की बजाय तेलंगाना पहुंचेगा,MP में 14 से 16 के बीच हो सकती है भारी बारिश

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

दक्षिणी चक्रवात श्रीलंका से शुरू होकर तमिलनाडु के नजदीक पहुंचकर उसकी दिशा अब ओडिसा की बजाय तेलंगाना की तरफ हो गई है। चक्रवात के बड़े घेरे के कारण तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिसा तक भारी बारिश तेज हवाओं के साथ हो रही है। इसका प्रभाव कर्नाटक, महाराष्ट्र के दक्षिण पूर्वी भाग, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश के आधे भाग, बिहार, झारखंड, बंगाल और उत्तर पूर्वी राज्यों तक पहुंच रहा है।
बहुत संभावना है कि चक्रवात तेलंगाना में जाकर कमजोर पड़ जाएगा लेकिन बारिश का प्रभाव उसका मध्य से लेकर उत्तर पूर्वी भारत तक चलता रहेगा।

Cyclone Michaung: चक्रवात ‘मिचौंग’ का कहर, चेन्नई के कई इलाकों में भरा पानी 

मध्य प्रदेश में एक तरफ चक्रवात के बादल पूर्वी दिशा में चल रहे हैं जबकि पश्चिम से आए हुए बादल पश्चिम और उत्तरी भाग तक फैले हुए हैं।
मध्य प्रदेश में आज भी कोहरा, बादल और बारिश की संभावना बनी रहेगी। जबकि 14 से 16 दिसंबर तक तेज बारिश की संभावना पश्चिमी और पूर्वी हवाओं के संग आ रहे बादलों के कारण होगी।

आज राजस्थान के उत्तर पश्चिम भाग में कोहरा छाया रहेगा जबकि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के आधे हिस्से तक कोहरे की संभावना बनी रहेगी.

Who will be CM of MP & CG: MP में CM की रेस में शिवराज सबसे आगे, छत्तीसगढ़ में रेणुका सिंह! 

Lung Pneumonia Syndrome: US में भी पैर पसार रहा रहस्यमयी निमोनिया, बच्चों से भरे हुए हैं अस्पताल