
Weather Update: चक्रवात खत्म,शिमला, मुंबई, नागपुर में आज भारी बारिश,इंदौर, जबलपुर, भोपाल बेल्ट में इस सप्ताह भारी बारिश का चक्र चलेगा
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
मध्य प्रदेश को अब तेज बारिश का लाभ मिलेगा। अगस्त माह के आखिरी तक कई बार भारी बारिश होगी। पूर्वी दिशा से बादलों का आगमन बना रहेगा और इंदौर, जबलपुर, भोपाल बेल्ट में इस सप्ताह कई जगह भारी बारिश का चक्र चलेगा। आज प्रदेश के उत्तरी भाग में मौसम खुला रहेगा। आज स्वाधीनता दिवस को दोपहर बाद और जन्माष्टमी के दिन भारी बारिश से प्रदेश के पूर्वी, मध्य और पश्चिम भाग प्रभावित होंगे। उज्जैन, रतलाम में भी आज रात से अगले 5 दिन में अच्छी बारिश की संभावना है।
भारत की पूर्वी दिशा का चक्रवात आज चीन के हेचि में आकर बिखर गया है और बादलों का बहाव पश्चिम याने भारत के पूर्वी राज्यों की ओर बढ़ चला है। इससे बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र सहित दक्षिण राज्यों में भारी बारिश होने लगेगी। गुजरात, राजस्थान में आंशिक असर रहेगा, ज्यादातर आसमान खाली रहेगा।
आज महाराष्ट्र में मुंबई, नागपुर, सहित अनेक हिस्सों में भारी बारिश होगी। उधर पूर्वी दिशा में आज हिमाचल प्रदेश में शिमला सहित अन्य भाग में भारी वर्षा हो सकती है। इसके अलावा कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, उत्तराखंड में भी बारिश का असर रहेगा।





