Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बन रहा है चक्रवात,अगले 3 दिनों में MP समेत कई राज्यों में फिर होगी बारिश

मध्य प्रदेश में आज से मौसम खुला रहेगा, दोपहर बाद छाएंगे बादल

2872

Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बन रहा है चक्रवात,अगले 3 दिनों में MP समेत कई राज्यों में फिर होगी बारिश

दिनेश सोलंकी की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश अभी बारिश की जकड़ से दूर हो गया है। लेकिन बादलों का आवागमन अभी भी जारी रहेगा। दोपहर बाद बादल प्रदेश के हिस्सों में छाएंगे। कहीं-कहीं बारिश की संभावना शाम तक बनेगी।

बंगाल की खाड़ी में नए चक्रवात का उदय हो रहा है, इससे बादलों का अभी चक्राकार सिस्टम बना हुआ है। यदि यह चक्रवात पूर्ण आकार में आता है तो एक बार फिर उड़ीसा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, झारखंड, बंगाल आदि में बारिश की संभावना अगले तीन दिन में बन सकेगी।

भारत के पूर्वी राज्यों में बारिश की संभावना है। भारत के ऊपर उत्तर पूर्व से बादलों का घुमाव पूर्वी राज्यों में हो रहा है।
इधर गुजरात में अभी भी चक्रवात पश्चिम दिशा में सक्रिय है, जहां पर जोरदार बारिश की संभावना बन रही है। बादलों का यह प्रभाव राजस्थान के उत्तर पूर्व में भी चल रहा है। इसके अलावा पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा में भी इसका असर हो सकता है।