Weather Update: पूर्वी राज्यों में आज फिर धुआंधार बारिश,MP में एक बार फिर बारिश की संभावना

505

Weather Update: पूर्वी राज्यों में आज फिर धुआंधार बारिश,MP में एक बार फिर बारिश की संभावना

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

भारत की पूर्व दिशा में ताइवान के पास चल रहा चक्रवात अगले 4 दिनों में वियतनाम तक पहुंच कर समाप्त हो जायेगा, लेकिन बादलों का प्रभाव बंगाल की खाड़ी में इकट्ठा होगा, जहां से एक सप्ताह के अंतराल में भारत के दक्षिण राज्यों और मध्य प्रदेश के आंशिक स्थानों पर फिर से बारिश की संभावना बन सकती है।

मध्य प्रदेश में यूं तो बादल 10 अक्टूबर तक दिखाई देंगे, लेकिन “टाइम एंड डेट” नामक मौसम साइट आगामी 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच प्रदेश के कुछ हिस्सों में पूर्व से पश्चिम तक बारिश की संभावना भी जता रही है। ये बारिश बंगाल की खाड़ी में जमा होने वाले बादल कर सकते हैं, जहां चक्रवात के असर से बादल आकर जमा होंगे।

भारत के पूर्वी राज्यों में पिछले चार दिनों से चल रहा चक्रवाती बादलों का घेरा पूर्व दिशा में जाते-जाते अब भी भारी बारिश कर रहा है आज भी असम, अरुणाचल, पश्चिम बंगाल, मेघालय, नगालैंड, सिक्किम, मणिपुर में भारी बारिश हो सकती है। संभावना है अगले दो दिन तक इसका असर असम अरुणाचल नागालैंड बना हो सकता है।