Weather Update : अगले 24 घंटे में यहां भारी बारिश का अंदेशा, IMD का अलर्ट

1147
MP Weather Update : इंदौर में लगातार बारिश का दौर, आसपास के जिलों में भी बूंदाबांदी

Weather Update : अगले 24 घंटे में यहां भारी बारिश का अंदेशा, IMD का अलर्ट

जानिए सालों बाद सितंबर में क्यों हो रही इतनी बारिश

New Delhi : देश के कई राज्यों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 21 सितंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। भारतीय मौसम विभाग ने भी कई राज्यों में जमकर बारिश होने की संभावना जताई है। उत्तर प्रदेस से लेकर मध्य प्रदेश तक कई शहरों में आज से लेकर 21 सितंबर तक बारिश का पूर्वानुमान जताया गया।
इस बार भादों के मौसम में सावन जैसा माहौल है। जिन राज्यों में सावन के वक्त बारिश नहीं हुई वहां भी अब बादल जमकर बरस रहे हैं। ऐसे में मौसम के अपडेट को लेकर लोगों में दिलचस्पी और भी ज्यादा बढ़ गई।

24 घंटों का मौसम अलर्ट
उत्तर भारत के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। IMD के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश (Eastern UP) में ये सिलसिला आज भी जारी रह सकता है। IMD के अनुसार छत्तीसगढ़ और ओडीशा में भी आज से लेकर 21 सितंबर तक भारी बारिश का अनुामन है। वहीं झारखंड, असम, त्रिपुरा, गोवा, गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और बिहार में अगले 24 घंटों के हल्की से मध्यम बारिश की पूरी संभावना जताई गई है।

Delhi-Ncr में मौसम
दिल्ली में बीते दिनों हुई बारिश से तापमान में गिरावट देखी गई। वहीं IMD के मुताबिक आज भी आसमान में आंशिक रूप से बादल छाएं रहेंगे, लेकिन बारिश होने के आसार नहीं हैं।

सितंबर में बारिश के क्या कारण
सन 1901 के बाद यह चौथी बार है जब सितंबर महीने में इतनी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इस वजह से कई राज्यों में निम्न दाब का केंद्र बना हुआ है। जिस दिशा में यह निम्न दाब बढ़ता जाएगा वहां बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन के दौरान यह यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में बढ़ सकता है।