Weather Update: MP में आज से अगले 4-5 दिन तक तेज बारिश का दौर,मुंबई फिर होगा पानी से तरबतर
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
मध्य प्रदेश में आज से तेज बारिश का दौर चलेगा । उत्तर – पूर्व से चल रहे बादलों का रैला बांग्लादेश, बंगाल, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ होते हुए मध्य प्रदेश पहुंच रहा हैं। यहां से मानसून राजस्थान और गुजरात की ओर बढ़ेगा। इससे मध्य प्रदेश को आने वाले दिनों में दक्षिण, पूर्व और पश्चिम दिशा में तेज बारिश का लाभ मिलेगा। जो अगले 4 से 5 दिन तक कई इलाकों में प्रभावी होगा। उधर उत्तरी मध्य प्रदेश में भी उत्तर प्रदेश की ओर से बादलों का दबाव रहेगा, जिससे यहां भी बारिश अच्छी होगी।
उत्तराखंड में बादल चक्राकार स्थिति में चल रहे हैं। इससे उत्तर प्रदेश में भी खासी बारिश हो सकती है। आज तमिलनाडु और केरल में भी तेज बारिश का सिलसिला रहेगा। कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र के दक्षिण भाग में आज अच्छी बारिश है। कल से महाराष्ट्र का उत्तर- पूर्व इलाका बारिश से सराबोर रहेगा। बाद में पश्चिम में मुंबई शहर सहित कई स्थानों में भारी बारिश हो सकती है।
*_विश्व में चक्रवातों की स्थिति_*
नॉर्थ पेसिफिक ओशन से लेकर इंडियन ओशन तक पांच चक्रवात विश्व के सागर में क्रियाशील है। इसमें से इंडियन ओशन में दक्षिण की तरफ एक चक्रवात है, जबकि साउथ कोरिया सहित नॉर्थ पेसिफिक ओशन में चार चक्रवात सक्रिय हैं। अनुमान के अनुसार साउथ कोरिया और उसके पास का चक्रवात उत्तर से पूर्व की ओर होने के कारण चीन की तरफ से आ रहे बादल टर्न लेकर भारत की ओर अग्रसर है, जिससे अगले कुछ दिनों तक भारत के पूर्वी राज्यों समेत मध्य और पश्चिमी राज्यों को बारिश का फायदा मिलेगा।