
Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश, MP में सितंबर के तीसरे सप्ताह में चलेगा बारिश का दौर
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
उत्तर पूर्व भारत में बादलों का चक्र पूर्वी राज्यों बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड तक बारिश करेगा। जबकि झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश में भी हल्की बारिश होगी। पूर्वी दिशा से बादल महाराष्ट्र, तेलंगाना में कुछ जगह भारी बारिश कर सकते हैं। कर्नाटक, आंध्रा में भी अच्छी बारिश होगी। तमिलनाडु, केरल में भी संभावना रहेगी।
राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा जम्मू कश्मीर में बारिश की संभावना अभी नहीं है। उत्तराखंड के पूर्वी हिस्से में भारी बारिश और हिमाचल में आंशिक बारिश होगी।
मध्य प्रदेश के दक्षिण पूर्वी दिशा से बादलों का आगमन चल रहा है। हल्की से सामान्य बारिश जबलपुर, मंडला,होशंगाबाद, हरदा,भोपाल आदि स्थानों पर हो सकती है। इंदौर सहित देवास उज्जैन महू खंडवा तक बादल छाए रहेंगे।
प्रदेश में 14 सितंबर से लेकर 26 सितंबर तक बारिश की संभावना बनी रहेगी बीच-बीच में भारी बारिश की संभावना भी रहेगी। बादलों की उम्र से कई जगह तापमान में वृद्धि हो रही है इंदौर सहित मालवा इलाके में अधिकतम तापमान 30-31 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।





