Weather Update: 3 चरणों में चल रहे बादलों का प्रभाव भारत पर,MP में अगले 36 घंटे में हो सकती है बारिश

पश्चिमी बादलों का फैलाव उत्तर से लेकर दक्षिण तक

4486

Weather Update: 3 चरणों में चल रहे बादलों का प्रभाव भारत पर,MP में अगले 36 घंटे में हो सकती है बारिश

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

हवाओं ने रुख पलटा है और पश्चिमी हवाओं का रुख उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैला हुआ है। तीन चरणों में चल रहे बादलों का प्रभाव भारत पर पड़ रहा है। एक उत्तर- पश्चिम की ओर से, दूसरा पश्चिम दिशा से और तीसरा दक्षिण पश्चिम दिशा से आ रहे हैं बादल। इस तरह इन बादलों के मिश्रण से तापमान में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बन रही है। कभी तापमान 1, 2 डिग्री कम होगा तो कभी अचानक एक दो डिग्री चढ़ जाता है। दक्षिण- पश्चिमी हवाएं गर्म होकर महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की ओर अग्रसर है जबकि उत्तर भारत में उत्तर- पश्चिमी हवाएं विक्षोभ के साथ ठंड का एहसास कराते हुए बारिश और बर्फबारी की स्थिति पैदा कर रही है।

 

मध्य प्रदेश में दक्षिण पश्चिम दिशा से बादलों का प्रवेश महाराष्ट्र मार्ग से हो रहा है संभावना है कि पश्चिम और मध्य क्षेत्र में अगले 24 से 36 घंटे में बारिश की संभावना कई जगह हो सकती है। तेज हवाओं की भी संभावना है।

इधर दक्षिण भारत में भी बादलों का फैलाव केरल और तमिलनाडु के दक्षिणी तटीय इलाकों में हो रहा है। यहां भी बारिश की संभावनाएं बन रही है।