

Weather Update: MP में अगले 4 दिन सुबह हल्के बादल फाग की स्थिति निर्मित करेंगे, गर्मी में उतार-चढ़ाव बना रहेगा!
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
मध्य प्रदेश में मौसम अगले 4 दिन सुबह के समय पश्चिम क्षेत्र में हल्के बादल फाग की स्थिति निर्मित करेंगे। गर्मी में उतार चढ़ाव रहेगा।
इंदौर और भोपाल में अगले 3 दिन में अधिकतम पारा 39/40/41 तक जाएगा जबकि न्यूनतम पारा कम ज्यादा रहेगा। 20 से 23 अप्रैल के बीच रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट भी आ सकती है।
ग्वालियर और चंबल क्षेत्र में अधिकतम तापमान अगले तीन दिनों में 42/ 43 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि होगी 28 डिग्री तक जा सकता है।
पर्यटन के लिहाज से “वेदर 25.com” का आकलन कहता है कि मई – जून का मौसम भारत के उत्तरी भाग में अलग अलग रहेगा।
गोवा में मई महीने के दूसरे सप्ताह से अच्छी बारिश रहेगी। यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास रहेगा। जबकि जून में भारी बारिश के चलते तापमान में कमी आएगी।
कश्मीर सहित यहां के पहाड़ी इलाकों में मई का मौसम बेहतर रहेगा। पहाड़ों पर बर्फबारी होगी और अधिकतम तापमान 24 से 27 डिग्री तक जाएगा जबकि न्यूनतम 11/13 के आसपास रहेगा।
हिमाचल प्रदेश में मई माह में गर्मी रहेगी, बारिश भी होगी और अधिकतम तापमान शिमला में 31/33 डिग्री तक रहेगा, मगर रातें ठंडी रहेंगी।
उत्तराखंड में गर्मी रहेगी। बीच बीच में बारिश रहेगी। देहरादून में तीसरे सप्ताह में अधिकतम तापमान 39 से 41 तक जाएगा।