Weekend Curfew : वीकेंड कर्फ्यू दिल्ली में ख़त्म करने का फैसला, पर रात का कर्फ्यू लागू रहेगा

निजी ऑफिस भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने को लेकर सहमति

1179

New Delhi : कोरोना के बढ़ते संक्रमण दिल्ली में लागू वीकेंड कर्फ्यू और दुकानों के खुलने का ऑड-ईवन सिस्टम खत्म होगा। CM अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) को एक प्रस्ताव भेजा है। दिल्ली में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामले को देखते हुए 8 जनवरी से वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया गया था। उपराज्यपाल इन फैसलों को मंजूरी दे देते हैं, तो ये बदलाव कल से लागू हो सकता है।

दुकानों के खुलने के ऑड-ईवन सिस्टम को भी खत्म करने को मंजूरी दे दी। निजी ऑफिस भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने को लेकर सहमति देने का फैसला किया गया है। सरकारी ऑफिस को वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) की सिफारिश की गई है। बैठक में वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने को तो मंजूरी दी गई, लेकिन नाइट कर्फ्यू लागू रखा जाएगा।

ऑड-ईवन सिस्टम का विरोध

दिल्ली के दुकानदार कोरोना के कारण दुकानों के ऑड-ईवन खुलने का विरोध कर रहे थे। राज्य सरकार ने कहा था कि अगर दिल्ली में कोरोना के मामले कम होंगे तो पाबंदियों में छूट दी जाएगी। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आई है। इसी के कारण केजरीवाल सरकार ने इन प्रस्तावों को मंजूर कर उसे स्वीकृति के लिए उपराज्यपाल के पास भेजा है।