सोनम की सफेद शर्ट, रेनकोट और एक वीडियो क्या कहते हैं ?

1026

सोनम की सफेद शर्ट, रेनकोट और एक वीडियो क्या कहते 

मेघालय हनीमून हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासे सामने आए हैं. ऐसी आशंका है कि सोनम ने खुद हनीमून के टिकट बुक कर साजिश रची और प्रेमी राज कुशवाहा संग मिलकर पति की हत्या करवाई.इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा और सोनम रघुवंशी के लापता होने के मामले में नया मोड़ आया है। 22 मई का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सोनम को राजा के शव के पास मिली सफेद शर्ट पहने देखा जा सकता है, जबकि रेनकोट उनकी गाड़ी में मिला था।

सबसे बड़ा सवाल कोई दिक्कत थी तो शादी ही नहीं करनी थी – जान क्यों ले ली राजा की? वैसे ही समाज में विश्वास दरक रहा है, ऐसी घटनाएं तो पूरी नींव को ही खोखला कर देती हैं।बेटियों के लिए रिश्तें  बमुश्किल माता पिता तलाशते हैं तब इस तरह की घटनाएँ ,सुपारी और लडकी की चालाकी विडिओ ने भी कही थी कई कहानी।

सामने आया राजा रघुवंशी और सोनम का एक और वीडियो, 22 मई को दिखे थे दोनों - raja-raghuwanshi-and-sonam-raghuwanshi -indore-couple-new-video-surfaced-meghalaya-shillong

मेघालय के सोहरा से लापता इंदौर के नवविवाहित दंपति राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी का एक और वीडियो सामने आया है। यह वीडियो 22 मई का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मेघालय पुलिस को राजा के शव के पास जो सफेद शर्ट मिला है, उसे सोनम ने पहन रखा था। जो रेनकोट पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किया है, उसे सोनम ने अपनी गाड़ी में रखा था।

यह भी पढ़े -Raja Murder Mystry : आशंका सच निकली,हनीमून का काला अन्धकारमय सच ! 

Sonam Raghuvanshi,सुनिए रात 1 बजे ढाबे वाले से क्‍या बोली सोनम रघुवंशी... उसके फोन से सबसे पहले कहां की बात? - sonam raghuvanshi arrested in ghazipur dhaba owner said she used his

NDRF कर रही सर्च ऑपरेशन

सोनम रघुवंशी की रघुवंशी की तलाश के लिए एनडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। इंदौर पुलिस भी सोनम को लेकर मेघालय पुलिस से लगातार अपडेट ले रही है। इंदौर पुलिस ने कहा कि 23 मई को मेघालय में लापता हुए इंदौर के जोड़े का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है । इस वीडियो में राजा और सोनम शिलांग के एक होमस्टे में स्कूटर पर अपना सामान छोड़ने और फिर से बाइक पर सवार होने के लिए आते हुए दिख रहे हैं।

shillong missing couple cctv 121704964

4 मिनट और 53 सेकंड के वीडियो में राजा और सोनम दोनों काले जैकेट में दिखाई दे रहे हैं, जो एक सफेद सूटकेस के साथ होमस्टे में पहुंच रहे हैं। राजा के रजिस्ट्रेशन डेस्क पर कर्मचारियों से बात करने जाता है। इससे पहले यह हनीमून कपल एक-दूसरे के साथ बातचीत करते हैं। सोनम अपनी जैकेट उतारते और अपने बाल ठीक करते हुए नजर आती है। कुछ देर बाद राजा बाहर आता है, सूटकेस से कुछ चीजें निकालता है और उन्हें सोनम को सौंप देता है।