What is going on: एक ही जिले के 2 बीजेपी विधायकों में तकरार हुई तेज

910
Countdown Begins
BJP Leaders not Happy

What is going on: एक ही जिले के 2 बीजेपी विधायकों में तकरार हुई तेज

भोपाल: विंध्य क्षेत्र में भाजपा के कुछ विधायकों के बीच इन दिनों जमकर तकरार चल रही है। रीति पाठक द्वारा उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को खरी-खरी सुनाने के बाद अब एक और नया मामला मऊगंज जिले में आया है। जहां पर भाजपा के दो विधायकों की तनातनी चल रही है। इस मामले में एक विधायक ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता की जा रही है, लेकिन संगठन ध्यान नहीं दे रहा, यदि ऐसा मैं भी करने लगूं तो क्या होगा। बुधवार को भोपाल आ रहा हूं, संगठन को बताऊंगा कि कैसे दूसरे क्षेत्र के विधायक मेरे क्षेत्र में जबरदस्ती हस्तक्षेप कर रहे हैं।

दरअसल यह मामला मऊगंज जिले की देवतालाब से भाजपा विधायक एवं विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गिरीश गौतम और मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के बीच का है। गिरीश गौतम ने बताया कि उनके क्षेत्र में एक नाबालिग का अपरहण हुआ था, जिस पर देवतालाब थाने में प्रकरण दर्ज हुआ था। यहां पर थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकड़ लिया था। यह पूरा मामला उनकी विधानसभा क्षेत्र का था। गौतम का आरोप है कि इस बीच कुंभ से अचानक प्रदीप पटेल यहां पर आए और एसपी के दफ्तर के सामने धरने पर बैठ गए और इस कार्यवाही का विरोध करते हुए थाना प्रभारी को सस्पेंड करवा दिया।

गौतम ने आरोप लगाया कि प्रदीप पटेल लगातार पार्टी के अनुशासन को तोड़ रहे हैं, लेकिन संगठन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। मैं पार्टी लाइन पर चल रहा हूं। मैंने आईजी और पुलिस अधीक्षक को कहा है कि दस दिन में इस मामले की जांच कर लें, यदि थाना प्रभारी ने गलत जांच की हो तो उसे बर्खास्त कर दें और यदि उसने सही कार्रवाई की है तो उसका निलंबन समाप्त करें। वहीं उन्होंने कहा कि वे बुधवार को भोपाल आ रहे हैं, वे संगठन से प्रदीप पटेल के संबंध में बात करेंगे।